हरिद्वार 26जुलाई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) पूर्व योजना आयोग के सदस्य विमल कुमार के नेतृत्व में गठित वाईस आफ हैल्दी नेशन की प्रति रविवार को चलाई जारही जनजागरूकता की मुहिम रंग ला रही है पर्यावरण रक्षा जागरण कार्यक्रम के द्वारा प्रति रविवार को हरिद्वार में बड़ते वायु .ध्वनि प्रदूषण में कमी लाने के लिए साइकिल अभियान पिछले 2 महीने से निरंतर चल रहा है आज भी संस्था से जुड़े सैकड़ों साथियों ने इस विचार अभियान के जनक विमल कुमार के नेतृत्व में प्रातः प्रेमनगर पुल से ज्वालापुर होते हुए विवेक विहार डा० संदीप कपूर के आवास तक साइकिल यात्रा का आयोजन किया तथा विवेक विहार कालोनी के पार्क में श्र्धेय स्व. राम मूर्ति वीर जी व देश पर हुए शहीदो की स्मृति में आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण भी किया गया आज के समाज जागरण के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा जितेंद्र सिंह .प्रवीन कुमार ज़िला अध्यक्ष पंजाबी समाज अनिल गुप्ता संजीव मेहता दीपक गुप्ता पंकज सेठी विकास गुलाटी नरेश मनचंदा हरविंदर उप्पल रमेश उप्पाध्य गौरव अरोड़ा डा० हिमांशु पंडित निशांत कौशिक सुदीप बेनर्जी नीलू खन्ना आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे सभी ने पर्यावरण रक्षा व नगर में वायु ध्वनि प्रदूषण में कमी लाने का संकल्प लिया यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा प्रतेय्क रविवार इस अभियान में कुछ नए लोग जुड़ते जा रहे है


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...