हरिद्वार 31 जुलाई (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित शदाणी दरबार मंदिर के पीठादीश्वर जाएंगे राम मंदिर के भूमि पूजन में श्री राम मंदिर की भूमि पूजन के लिए सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित शदाणी दरबार मंदिर के पीठादीश्वर पूज्य संत डॉ युधिष्टर लाल महाराज 4 अगस्त को अयोध्या जाएंगे , शदाणी दरबार मन्दिर के सेवादार अमर लाल ने बताया कि पूज्य महाराज श्री को श्री राम मंदिर निर्माण के आयोजिक समिति के तरफ से चम्पतराय राय द्वारा निमंत्रण मिला है , ओर यह भी बताया कि शदाणी दरबार के पर्थम सन्त साई शदाराम साहिब सूर्यवंशी श्री राम के पुत्र लव के वंश से ही हैं , ओर उस का उलेख शदाणी दरबार के 312 वर्ष प्राचीन इतिहास से मिलता है , अमर लाल ने बताया कि महाराज जी इस समय छत्तीसगढ़ स्थिति शदाणी दरबार तीर्थ में है और वहाँ से वह माता कोशलिया के जन्म स्थान से पवित्र मिटी ओर ले जाएंगे ,


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...