हरिद्वार विधान सभा में निरंतर मजबूत हो रही हैं भाजपा शनिवार को वरिष्ठ समाजसेवी और दीन हीन गरीब मरीजो के मसीहा वैद्य एम आर शर्मा ने अपने साथियों के संग भाजपा ज्वाइन की दूसरी ओर युवा तीर्थ पुरोहित आदित्य झा के नेतृत्व में युवाओ ने भाजपा का दामन थामा, भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी की कार्य प्रणाली से प्रभावित हो कर भाजपा में आने वाले लोगों का स्वागत स्वयं मदन कौशिक, मुकेश कौशिक, मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र तिवारी, राजकुमार एडवोकेट, पार्षद विकास विक्की, गगन नामदेव, कमल ब्रजवासी आदि ने किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...