कीर्ति नगर 23जुलाई (संतोष मेहता संवाददाता गोविंद कृपा कीर्ति नगर) सांसद #तीरथ_सिंह_रावत , देवप्रयाग विधानसभा के विधायक #विनोद_कंडारी व जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण , द्वारा नगर_पंचायत कीर्तिनगर क्षेत्रांगत हुए विभिन्न #विकास_कार्यों का #लोकार्पण एवं #शिलान्यास किया गया सांसद तीर्थ सिंह रावत ने नगर पंचायत अध्य्क्षा श्रीमती कैलाशी देवी जाखी द्वारा इतने कम समय मे किये गये विकास कार्यो की तारीफ की। इस मौके पर भाजपा जिला अध्य्क्ष टिहरी विनोद रतूड़ी ,मंडल अध्य्क्ष नरेन्द्र भंडारी,नरेंद्र कुंवर,केदार सिंह बिष्ट, सभासद विकास दुमागा, अजय रावत,दीपा देवी आदि मौजूद रहे। ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...