कीर्ति नगर (संतोष मेहता संवाददाता गोविंद कृपा कीर्ति नगर) पुलिस का मानवीय चेहरा खुद बने कीर्ति नगर के थाना प्रभारी जवाहर लाल 57 वर्ष की आयु में एक महिला मरीज को अपना रक्त दे कर उसका जीवन बचाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकोट बेस अस्पताल में किसी गर्भवती महिला को A. ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता थी जो बहुत कम मिलता हैं जब ये जानकारी कीर्ति नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल जी को मिली तो उन्होने मानवीय पहल कर स्वयं जा कर जरूरतमंद महिला को रक्तदान किया और किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। ऐसे सम्वेदनशील मित्र पुलिस के अधिकारी को सलाम आप पुलिस की शान है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...