Subscribe To
कुम्भ से पूर्व विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा हरिद्वार : मदन कौशिक पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने किया उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण की मंजूरी पर शहरी विकास मंत्री का भव्य स्वागत भाजपा पार्षद दल की बैठक में शहरी विकास मंत्री ने दिये जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश हरिद्वार, 30 जुलाई। (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरी हरिद्वार में बहुत समय से प्रतीक्षारत चिकित्सालय के निर्माण की राह में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से कैबिनेट ने एक कदम और बढ़ाते हुए निःशुल्क भूमि आवंटन की मंजूरी प्रदान की है। जिसके लिए पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने कनखल स्थित नया अखाड़ा उदासीन की छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अभिनन्दन करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुम्भ से पूर्व हरिद्वार नये रंग-रूप में विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होकर धरातल पर नजर आयेगा तथा भाजपा सरकार सफल कुम्भ मेले के आयोजन के लिए संकल्पबद्ध है। उन्हांेने कहा कि कोरोना काल और बरसात की वजह से शहर में हो रहे निर्माण कार्यों के कारण जनता को कुछ असुविधाएं हो रही है लेकिन यह असुविधाएं कुछ दिनों बाद हरिद्वार को सुखद एहसास भी प्रदान करेगी। उन्होंने भाजपा पार्षदों से आवाह्न करते हुए कहा कि वे जन समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाते हुए उनके शीघ्र निदान के लिए तत्पर रहे। मदन कौशिक ने कहा कि 60 वर्ष शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने हरिद्वार के विकास में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं प्रदान की। वहीं केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने भूमिगत विद्युत लाईन, भूमिगत गैस पाईप लाईन, हाईवे, पानी व सीवर की लाईन, रिंग रोड व मेट्रो जैसी सौगात हरिद्वार को दी है। इन बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतरने में समय लग रहा है ऐसे में भाजपा पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की संघन निगरानी करते हुए जनता को हो रही परेशानियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम में सभी भाजपा पार्षद एकजुट होकर शहर की समस्याओं के लिए संघर्षरत है। शहर में पेयजल, भूमिगत विद्युत लाईन, गैस लाईन का कार्य होने की वजह से जो दिक्कतें हो रही है वे कुछ दिनों की ही बात है। भाजपा सरकार के प्रयासों से हरिद्वार शीघ्र ही आधुनिक शहर के रूप में दिखायी देगा। उपेनता प्रतिपक्ष अनिरूद्ध भाटी ने उत्तरी हरिद्वार में बनने जा रहे चिकित्सालय को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की उत्तरी हरिद्वार को सौगात बताते हुए कहा कि मंत्रीजी के प्रयासों से ही कैबिनेट ने चिकित्सालय निर्माण की राह में एक कदम और बढ़ाते हुए निःशुल्क भूमि के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलवाकर एक सराहनीय कार्य किया है और भाजपा पार्षदों के प्रस्ताव पर ही नगर निगम ने अस्पताल निर्माण के लिए निःशुल्क जमीन उपलब्ध कराकर क्षेत्र के लोगों की एक बड़ी मांग को पूरा करने का प्रयास किया है। इस अवसर पर उपनेता राजेश शर्मा, पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, सुनीता शर्मा, ललित सिंह रावत, विकास कुमार विक्की, सपना शर्मा, रेणु अरोड़ा, पिंकी चौधरी, आशा सारस्वत, विवेक उनियाल, शुभम मंडोला, नितिन माणा, सचिन अग्रवाल, एकता गुप्ता, निशा नौडियाल, नेपाल सिंह ने शॉल, माला पहनाकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अभिनन्दन किया और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, गौरव भारद्वाज, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Featured Post
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने डॉक्टर प्रदीप कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना करते हुए जाना हाल-चाल
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने जाना जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार का हाल-चाल विगत दोनों कार दुर्घटना में घायल हो गए ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment