मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या तैयार :-महंत गौरी शंकर दास। अयोध्या के निरवाणी अखाड़े की ओर से मोदी जी को दी जाएगी 35 किलो की अष्ट धातु की ईट भेंट स्वरूप । मोदी जी को दी जाने वाली ईंट बेहद अद्भुत और कीमती है, महंत गौरी शंकर दास महाराज ने बताया कि धार्मिक आयोजन में अष्टधातु का बेहद महत्व होता है. अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से साधु-संत बेहद खुश नजर आ रहे हैं. श्रीराम के काम के लिए अयोध्या आ रहे पीएम मोदी के स्वागत को लेकर साधु-संतों ने खास तरह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. निर्वाणी अखाड़ा ने तो बेहद खास और अष्टधातु की कीमती ईंट तैयार कर रखी है, जिसे राम मंदिर की नींव रखने के लिए पीएम मोदी को भेंट दियाजाएगा. दरअसल, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री जब अयोध्या के सिद्ध हनुमानगढ़ी में हनुमान लला का आशीर्वाद लेंगे, तब निर्वाणी अखाड़ा की तरफ से महंत गौरी शंकर दास विशेष अष्टधातु की ईंट PM मोदी को भेंट करेंगे. महंत गौरी शंकर दास ने बताया कि सोना, चांदी, पीतल, तांबा समेत 8 धातुओं से बनी अष्टधातु की ईंट राम मंदिर निर्माण की नींव में रखने के लिए प्रधानमंत्री को भेंट की जाएगी. पीएम मोदी को दी जाने वाली ईंट बेहद अद्भुत और कीमती है, महंत ने बताया कि धार्मिक आयोजन में अष्टधातु का बेहद महत्व होता है. पूजा-पाठ में अष्टधातु से निर्मित वस्तुओं का ही इस्तेमाल किया जाता है. महंत गौरी शंकर दास का मानना है कि अष्टधातु की ईंट को नींव के तौर पर रखने से राम मंदिर को और मजबूती मिलेगी और धार्मिक महत्व भी सार्थक होगा. करीब 35 किलो वजनी अष्टधातु की ईंट की कीमत करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा है. जिसको राम मंदिर की आधारशिला को मजबूत करने के लिए हनुमानगढ़ी के निवार्णी अखाड़ा की ओर से तैयार करवाया गया है. अष्टधातु ईंट की में एक किलो से ज्यादा सोने का प्रयाग हुआ है. उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार है. 5 अगस्त के दिन पूरी हनुमानगढ़ी को फूलों से सजाया जाएगा और दीपमाला से अयोध्या को प्रकाशित किया जाएगा. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी में हनुमान जी का दर्शन करने आएंगे तो उन्हें राम मंदिर की नींव में रखने के लिए विषेश अष्टधातु की ईंट भेंट की जाएगी


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...