नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए समर्पित स्वामी अजरानन्द अंध विद्यालय हाईस्कूल का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम हरिद्वार, 30 जुलाई। (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सप्त सरोवर मार्ग स्थित स्वामी अजरानन्द महिला आश्रम ट्रस्ट द्वारा संचालित स्वामी अजरानन्द अंध विद्यालय हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। नेत्रहीन दिव्यांग बालक ने 88 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय टॉप किया। स्वामी अजरानन्द अंध विद्यालय हाईस्कूल एवं आश्रम के अध्यक्ष स्वामी स्वयांनन्द ने बताया कि इस वर्ष 38 सामान्य और दिव्यांग बच्चों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी जिसमें 32 छात्रों ने प्रथम स्थान किया और 6 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पाने में सफल रहे। इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...