निर्मल सराय के लोगों ने जताया शहरी विकास मंत्री का आभार हरिद्वार, 30 जुलाई। (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) बरसात के मौसम में निर्मल सराय के अन्दर जल भराव की समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने पर निर्मल सराय के लोगों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू मनोचा के नेतृत्व में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार जताया। राजू मनोचा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने निर्मल सराय में प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में जल भराव एक बड़ी समस्या बना हुआ था। जिसका शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने समाधान करके यहां निवास करने वाले परिवारों को बड़ी राहत पहुंचायी है। शहरी विकास मंत्री ने जनता के दुःख, दर्द को समझते हुए तुरन्त एसडीएम एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आदेशित किया जिससे जल भराव की समस्या का तुरन्त समाधान हो गया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राजू मनोचा, अरविन्द अग्रवाल, सुरेन्द्र तेश्वर, दीपक दुआ, जौनी अरोड़ा, राजू अरोड़ा, मनोहर लाल, पवन कुमार, विनय दुआ, मास्टर अख्तर आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...