<no title>हिमालय हुँकार पत्रिका के हरिद्वार विशेषांक का क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी भाई साहब ने किया विमोचन विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल, विभाग प्रचारक शरद जी भाई साहब एवं जिला प्रचारक अमित जी भाई साहब सहित संघ के पदाधिकारी रहे उपस्थित हरिद्वार 31 जुलाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पाक्षिक पत्रिका हिमालय हुँकार के हरिद्वार विशेषांक का विमोचन जिला संघ कार्यालय पर क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी भाई साहब ने किया। इस अवसर पर वैबनार के माध्यम से दिये गए अपने सम्बोधन में उन्होने ने कहा कि पत्रिका और पत्रकारिता एक मिशन है जो समाज का दर्पण है जिसके विभिन्न माध्यमो से समाज ,देश और संसार की घटनाओ और गतिविधियों से हम परिचित होते है। हिमालय हुँकार पत्रिका भी प्रिंट मीडिया का एक ऐसा ही माध्यम है जो निरंतर प्रदेश में हो रही रचनात्मक, सकारात्मक,घटनाओ और विषयों से हमे अवगत कराती है हरिद्वार विशेषांक भी हरिद्वार की धार्मिक, सांस्कृतिक और स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओ, आंदोलनकारीयो, हरिद्वार के धार्मिक महत्व और घटनाओ को समेट हुए हैं। जो पाठको के लिए रुचिकर और ज्ञानवर्धक रहेगा ऐसा विश्वास है। पत्रिका के हरिद्वार विशेषांक के अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल ने पत्रिका के विषय में उपस्थित लोगों को अवगत कराया इस अवसर पर विभाग प्रचारक शरद भाई साहब, जिला प्रचारक अमित भाई साहब सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...