रूडकी 18 जुलाई (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) रूडकी नगर निगम के अंतर्गत मोहनपुरा मे वर्षाकाल में जलभराव की समस्या स्थायी समस्या बन कर रह गई है शासन प्रशासन, सांसद, विधायक हर बार जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलवाने के लिए वायदे करते हैं लेकिन होता कुछ नहीं है। प्रति वर्ष ये जलभराव मच्छर जनित रोगो का कारण बनता हैं लेकिन शासन प्रशासन पेर साल कानो में तेल डाले बैठा रहता है, लेकिन इस बार क्षेत्र की जनता मेयर गौरव गोयल से उम्मीद लगाऐ बैठी है और वे अपने स्तर पर जल निकासी का प्रयास कर भी रहे है लेकिन ये प्रयास अपर्याप्त है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...