रूडकी 26 जुलाई (आनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के जिला युवा समन्वयक श्री हिमांशु सिंह राठौर जी के दिशा निर्देशानुसार वियज कारगिल दिवस के उपलक्ष् में कारगिल युद्ध मे शहीद हुये स्व-श्री मान सिंह(रायफलमैन "मेशन्स इन डिस्पैच " 18 गढ़वाल रायफल्स) जम्मू एणड कश्मीर के परिवार के साथ मिलकर रुद्राक्ष का पेड़ लगाया एवम उनके परिवार को सॉल देकर सम्मानित किया इस मौके पर नारसन ब्लॉक से एन वाई वी अनुराग सैनी ओर नेहरू युवा मंडल अकबरपुर ढाढेकी के अध्यक्ष आशीष सैनी ओर शहीद सैनिक के परिवार के सदस्य मौजूद रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने डॉक्टर प्रदीप कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना करते हुए जाना हाल-चाल

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने जाना जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार का हाल-चाल  विगत दोनों कार दुर्घटना में घायल हो गए ...