रूडकी 30 जुलाई (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) मेयर गौरव गोयल के प्रयासों से निकलेगा मोहन पुरा में जलभराव की समस्या का हल:-प्रमोद पाल पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या झेल रहा मोहनपुरा क्षेत्र के नगर निगम में आते ही इस समस्या के समाधान हेतु क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों पार्षदों एवं समाज सेवकों द्वारा समय-समय पर इस समस्या के निदान हेतु डीएम से लेकर मुख्यमंत्री लेवल तक अपने स्तर पर अपनी बात रखी इस समस्या के बारे में गोविंद कृपा द्वारा भी समय-समय पर समाज के विभिन्न वर्गों एवं सरकार के लोगों का ध्यान इस तरफ केंद्रित करवाया 2 दिन पूर्व ही क्षेत्र के पार्षदों एवं गणमान्य लोगों ने रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल जी को आमंत्रित कर जमीनी स्तर पर समस्या बतलाई एवं उसके अस्थाई समाधान हेतु अपने सुझाव दिए माननीय मेयर जी ने जल्दी ही इस समस्या के समाधान हेतु कदम उठाने का आश्वासन दिया आज इसी कड़ी में वार्ड नंबर 10 के पार्षद प्रमोद पाल जी के नेतृत्व में नाला खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया इस दौरान कुछ लोगों के विरोध से बचने हेतु एसडीएम गोपाल सिंह चौहान सामाजिक कार्यकर्ता लोमस ऋषि पार्षद प्रमोद पाल चौधरी राजपाल राशन डीलर मुकेश पाल अजय चौधरी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे गहरा नाला खुद ने के कारण कुछ एरिया का पानी की निकासी संभव हो पाएगी यह एक स्थाई समाधान नहीं है परंतु मेयर साहब द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय है साथ ही पार्षद प्रमोद पाल एवं लोमस ऋषि द्वारा पूरे दिन अपने सामने कार्य कराना इस बात का संदेश है कि क्षेत्र की जनता ने सही व्यक्ति का चुनाव किया


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...