सर्वधर्म जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित "गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित वेबिनार ”कोरोना मैं "गोस्वामी तुलसीदास" और "अपने अपने राम" मुख्य अतिथि आचार्य लल्लन जी महाराज'ललितानंद गिरी जी' शाक्त अखाड़ा परिषद हरिद्वार, विशिष्ट अतिथि आचार्य पंडित देवेंद्र जी हरिद्वार कार्यक्रम अध्यक्षता आचार्य करुणेश जी संस्थापक अध्य्क्ष अध्यात्म चेतना मंच हरिद्वार एवम सर्वधर्म जनकल्याण समिति के संरक्षक श्री जगदीश लाल पाहवा एवम संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती मोनिका अरोरा दएवम अन्ये अतिथिजन शामिल शामिल हुए l


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने डॉक्टर प्रदीप कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना करते हुए जाना हाल-चाल

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने जाना जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार का हाल-चाल  विगत दोनों कार दुर्घटना में घायल हो गए ...