शासन प्रशासन कर रहा है किसी बडे हादशे का इंतजार (संजय सैनी, संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) रूडकी के गाँव टोडा कल्याण, खटका के निवासी यो और सैना के बीच रास्ते के विवाद का समाधान न होने कारण गांववासी रेलवे लाइन पार कर रूडकी आ जा रहे है। गाँववासियो की ये मजबूरी किसी दिन बडे हादसे का सबब बनेगी। विधायक से केन्द्रीय मंत्री निशंक तक गुहार लगाने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...