उत्तरी हरिद्वार में बहुप्रतीक्षित एवं जन स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से अति आवश्यक सुविधा युक्त अस्पताल के निर्माण की दिशा में चल रहे हमारे-आपके प्रयासों ने आज एक महत्वपूर्ण प्रगति प्राप्त की है जिसके अंतर्गत अति जनोपयोगी हॉस्पिटल निर्माण के रास्ते में आ रही भूमि संबंधित अड़चन दूर हो गई है। हॉस्पिटल के लिए नगर निगम द्वारा प्रस्तावित भूमि को स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क दिए जाने का प्रस्ताव जो कि निगम द्वारा बोर्ड बैठक में पास किये जाने के बाद शासन की मंजूरी में लिए लम्बित था,आज कैबिनेट मंत्री माननीय मदन कौशिक जी के अथक प्रयासों से कैबिनेट में पास करा लिया गया है। कैबिनेट की मंजूरी इस बात का परिचायक है कि अब माँ गंगा की कृपा से इस दिशा में उत्तरोत्तर प्रगति की गति शीघ्र ही प्रारंभ होगी। इस मौके पर माननीय मंत्री जी का आभार प्रकट करने के लिए शिव दास दुबे जी,बागेश्वर पांडेय जी,हरीश शर्मा जी,हरपाल धीमान जी,विकल राठी जी,अर्चित चौहान जी,दिवाकर तिवारी जी,चंद्रा चौहान जी,अर्चना तोमर,रवि चौहान जी,ओंकार पांडेय जी,सुनील तिवारी जी,नरेश गिरी जी ,पवन पांडेय जी,सुनील मिश्र जी,योगेश दुबे जी,राकेश मिश्रा जी,अंकित चौधरी जी,विजय ड्रोलिया जी,योगेश दिनकर जी,राजेश कश्यप जी,बलकेश राजोरिया जी,शिव कुमार सैनी जी ,अनिल वर्मा जी,मुकेश राणा जी,राम सिंह बबलू जी,मुकेश पुरी जी, सुंदर शर्मा जी, विकास ठाकुर जी उपस्थित रहे एवं हृदय से आभार व प्रसन्नता व्यक्त की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...