Subscribe To
उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त : अनिरूद्ध भाटी कैबिनेट ने दी पावन धाम के सामने वाली निःशुल्क भूमि के प्रस्ताव को मंजूरी, उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण की दिशा में बढ़ा एक और कदम भाजपा पार्षदों ने बैठक कर जताया शहरी विकास मंत्री का आभार हरिद्वार, 29 जुलाई(आकां क्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) प्रदेश की कैबिनेट ने उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में पावन धाम के सामने सीएचसी निर्माण हेतु नगर निगम के निःशुल्क भूमि के प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी। इस संदर्भ में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने राजधानी देहरादून में प्रेसवार्ता कर जहां कैबिनेट के निर्णय की विस्तृत जानकारी दी वहीं उन्होंने दूरभाष पर भाजपा पार्षद के उपनेता अनिरूद्ध भाटी को अस्पताल हेतु निःशुल्क भूमि के प्रस्ताव की मंजूरी की जानकारी दी। प्रदेश कैबिनेट द्वारा अस्पताल निर्माण हेतु भूमि के प्रस्ताव की मंजूरी मिलने से हरिद्वार में हर्ष की लहर दौड़ गयी। भाजपा पार्षदों ने पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के कार्यालय पर उपनेता राजेश शर्मा के संचालन व वरिष्ठ पार्षद अनिल मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक कर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयास से उत्तरी हरिद्वारवासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग धरातल पर उतरती नजर आ रही है। अस्पताल निर्माण हेतु क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अथक प्रयास किये। सर्वप्रथम मदन कौशिक के प्रस्ताव पर ही प्रथम चरण में केन्द्र सरकार ने उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण की सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुए इसके लिए बजट का प्रावधान किया था। द्वितीय चरण में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर ही नगर निगम ने पावन धाम के सामने निःशुल्क भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब तृतीय चरण में प्रदेश की कैबिनेट ने इसे मंजूरी प्रदान कर उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है, इस कार्य के लिए उत्तरी हरिद्वार की जनता सदैव भाजपा सरकार व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की आभारी रहेगी। वरिष्ठ पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि लम्बे संघर्ष के पश्चात उत्तरी हरिद्वारवासियों को चिकित्सालय निर्माण की आकांक्षा धरातल पर उतरती नजर आ रही है। कैबिनेट की प्रस्ताव की मंजूरी के पश्चात अब चौथे चरण में चिकित्सालय निर्माण हेतु टेण्डर की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। प्रदेश में 10 वर्ष शासन देने के पश्चात भी कांग्रेस ने उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं की। अब भाजपा सरकार ने जनआकांक्षओं को पूरा करने का कार्य किया है। उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण की दिशा में कैबिनेट की मंजूरी के पश्चात शीघ्र ही चिकित्सालय निर्माण प्रारम्भ होगा, इससे सभी हरिद्वारवासी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हरिद्वार को मेडिकल कॉलेज, उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण की सौगात देकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने साबित कर दिया है कि वह सच्चे विकास पुरूष हैं। पार्षद विनित जौली व अनिल वशिष्ठ ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण होने से लगभग 75000 हजार की आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा, इस कार्य के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार व विशेष रूप से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक बधाई के पात्र हैं। पार्षद सुनीता शर्मा व श्रुति खेवड़िया ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण से महिलाओं व छोटे बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। कैबिनेट की मंजूरी के पश्चात जल्द से जल्द चिकित्सालय निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाये। पार्षद ललित सिंह रावत व विकास कुमार विक्की ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा है उसके लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व निःशुल्क भूमि का प्रस्ताव रखने वाले पार्षद अनिल मिश्रा, अनिरूद्ध भाटी, अनिल वशिष्ठ के साथ ही उसे पारित करवाने वाले सभी पार्षदों ने सच्चे जनसेवक होने का दायित्व निभाया है। इस अवसर पर पार्षद सपना शर्मा, रेणु अरोड़ा, पिंकी चौधरी, मोनिका सैनी, आशा सारस्वत, विवेक उनियाल, विमला देवी, किरण जैसल, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, गौरव भारद्वाज, दीपक शर्मा, संगीता गिरि, भारती बिष्ट ने भी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया।
Featured Post
ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला
हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही "मस्ती की पाठशाला...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment