विकास कॉलोनी उत्थान समिति ट्रस्ट रजि द्वारा सभी कॉलोनी बासियों के सहयोग से रामघट के सामने नवनिर्मित पार्क में मुकेश कौशिक पार्षद ललित रावत और पार्षद पति प्रीत कमल जी के करकमलों से वृक्षारोपण किया गया , जिसमें समिति और कॉलोनी बसियो ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की | अरूण त्यागी, अवनीश जिन्दल, जंगबहादुर, अशोक मेहता, आशु गुप्ता, सुंदर सिंह रावत, विशाल सैनी, कुलदीप राठौर , गिरीश जगूड़ी, लखेड़ा जी, r k मल्होत्रा, विश्वनाथ डे, s n देवलाल, हरिओम मनचंदा, सतीश चंद शर्मा, m s नेगी, विवेक जी, इत्यादि लोगों की उपस्थित रही |


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...