देश ही नहीं दुनिया के महान नेता थे स्व. अटल बिहारी वाजपेयी: अनिरूद्ध भाटी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा के संयोजन में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने परमार्थ घाट पर पुष्पाजंलि व दीपदान कर दी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धाजंलि हरिद्वार, 16 अगस्त। भाजपा कार्यकर्ताओं भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा व पूर्व मण्डल अध्यक्ष व पार्षद अनिरुद्ध भाटी के नेतृत्व में परमार्थ निकेतन घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर गंगा मैया में पुष्पाजंलि व दीपदान कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई देश के ही नहीं अपितु विश्व के बड़े नेता थे, जिन्होंने अपनी कार्यशैली व कूटनीति से जहां देश को परमाणु शक्ति बनाया वहीं दूसरी ओर स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के माध्यम से देश में सड़कों का जाल बिछाया जिससे देश के उद्योग जगत व व्यापार को मजबूती मिली। बाजपेयी जी के कुशल नेतृत्व व दूरगामी निर्णयों से आज भारतीय जनता पार्टी वट वृक्ष के रूप में खड़ी है। उन्होंने कहा कि चाहे राम मंदिर निर्माणका विषय हो, चाहे धारा 370 का विषय हो स्वर्गीय अटल बिहारी की हमेशा से यही इच्छा थी कि देश एकजुट होकर आगे बढ़े तथा शासन में शुचिता हो जिससे देश में रामराज स्थापित हो सके। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई हम सब कार्यकर्त्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। उनकी कविताओं के माध्यम से देश आज भी उन्हें याद करता है। अन्तर्राष्ट्रीय दवाब को परे रखते हुए उन्हांेने पोखरण में परमाणु परीक्षण करवाकर देश को परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित किया। यही नहीं उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय जगत में जहां देश की सशक्त छवि स्थापित की वहीं जम्मू कश्मीर समस्या के समाधान के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए, एक देश, एक निशान, एक विधान के उनके संकल्प को नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने पूरा करने का काम किया है। प्रधानमंत्री रहते हुए तमाम बड़े बड़े फैसले लेने में अटल बिहारी वाजपेई माहिर थे। पक्ष विपक्ष को एक साथ जोड़ने की कला स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई मे थी। आज भी हरिद्वार उन्हें याद करता है। सिडकुल जैसा बड़ा फैसला अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में लिया गया। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री मनोज जखमोला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई अभूतपूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं। वाजपेई सभी घटक दलों को साथ लेकर चलने वाले एक ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने गठबन्धन धर्म की मर्यादा को स्थापित किया। उन्होंने जहां अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री को बढ़ावा दिया वहीं युद्ध काल में कारगिल में पाकिस्तान की सेना को करारा सबक सिखाया। अपने अदम्य साहस से देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सशक्त भारत की कल्पना को साकार किया। इस अवसर पर मंडल मीडिया प्रमुख विकल राठी, स्वामी योगी निरंजन देव, मनोज शर्मा, मोहित नवानी, मनोज जखमोला, रितेश वशिष्ठ, धर्मेंद्र, उमेश भारद्वाज, दिनेश शर्मा, मोहित रियाल, मनोज अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, सनी गिरी, निधि, डा.प्रेम कुमार, डा.सत्य प्रकाश, हर्षदीप, सुमित गुप्ता, सीताराम बडोनी, भारत नंदा, सोनू पंडित, मनोहर लाल खट्टर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...