एनसीसी का समाज में होता है अलग महत्व : डॉ. सतेन्द्र कुमार प्रचार्या डॉ. सुधा भारद्वाज ने एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित हरिद्वार, 22 अगस्त।(दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) एक भारत-श्रेष्ठ भारत ऑनलाइन एनआईसी कैम्प के सफल आयोजन के पश्चात ऋषिकेश महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ. सुधा भारद्वाज ने ऑनलाइन एनआईसी कैम्प में प्रतिभाग करने वाले सभी कैडेट्स को उच्च प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय कैम्पस में प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमें थल सैनिक कैम्प कर लौटे पांच एनसीसी कैडेट्स योगेश, जतिन, संतोषी, मनीषा और आशुतोष को भी सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही एनसीसी के कैप्टेन डॉ. सतेंद्र कुमार को भी कैम्प के सफल आयोजन के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्या डॉ. सुधा भारद्वाज ने कहा कि सभी कैडेट्स प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम फिट इंडिया के लिए भी सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से जाग्रत करने हेतु जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर एनसीसी के कैप्टेन डॉ. सतेंद्र कुमार ने सभी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनसीसी का समाज में अलग महत्व होता है। प्राकृतिक आपदा, चिकित्सा, पल्स पोलियो जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी छात्रों के बीच भाईचारा बढ़ाता है और आपसी भेदभाव को समाप्त करता है। जो छात्र एनसीसी की ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं, वह निश्चित ही सफलता प्राप्त करते हैं। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स योगेश, इशिका, आशीष, आयुष, ममता, हिमांशु, मंजीत, साक्षी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...