हरिद्वार।13 अगस्त (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) हरिपुर स्थित हरिहर पुरुषोत्तम धाम में महंत बाबा कमल दास जी महाराज के सानिध्य में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया, महंत केशवा नंद महाराज के संयोजन में खडखडी आश्रम में तथा कनखल में गंगा तट पर विराजमान राधा रासबिहारी मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में भगवान कृष्ण भक्ति की धारा में बहकर भक्त झूमकर नाच- गाकर आनंदित हुए। इसके पूर्व राधा रास बिहारी मंदिर के संस्थापक आचार्य उधव मिश्र ने भगवान राधा रास बिहारी का विशेष श्रंगार कर 56 भोग के साथ विशेष पूजा अर्चना की। रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही भक्तजन गोविंद जय जय गोपाल जय जय, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे भजनों के साथ भगवान कृष्ण के अवतरित होने का आनंद बनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भगवान कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। आचार्य उद्धव कहा कि करोना महामारी के चलते उन्होंने भक्तों से घर पर ही रह कर पूजन में भाग लेने का अनुरोध किया था । इसके चलते अधिकांश भक्तों ने अपने घर पर रहकर ही पूजन भजन में भाग लिया। सभी भक्तों ने भगवान राधा कृष्ण से समस्त देशवासियों को करोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...