हरिद्वार 26 अगस्त (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार,) भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 व 5 की एक बैठक भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में रामलीला मैदान भीमगोडा हरिद्वार में सम्पन्न हुई । जिसमें रामलीला मैदान भीमगोड़ा के पूरे परिसर में टीन शेड लगवाने और बनखंडी आश्रम की सुरक्षा दीवार बनाने के लिए शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक जी का भी अभिनंदन कार्यक्रम क्षेत्र की जनता द्वारा किया गया बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी माननीय मंत्री जी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे । बैठक का आयोजन शहरी विकास मंत्री माननीय श्री मदन कौशिक (कैबिनेट मंत्री) का आभार व्यक्त करने के लिए आहुत की गई थी । बैठक में सैकड़ो कार्यकर्ता मोजुद रहे। सप्तऋषि मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि माननीय मंत्री जी द्वारा भीमगोडा के पूरे रामलीला मैदान में टीन शेड लगाने का प्रस्ताव एवं वनखंडी आश्रम के पीछे पहाड़ की और सुरक्षा दिवार बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत होकर धन भी आवंटित हो गया है जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा । इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया । वीरेंद्र तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मदन कौशिक जी विकास पुरुष है और जब से वह हरिद्वार के विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री बने हैं तभी से हरिद्वार का चहूंमुखी विकास हुआ है तथा हरिद्वार को वह सभी सुविधाएं मिलने जा रही है जो बड़े बड़े शहरों मेट्रो सिटी में होती हैं । जैसे भूमि गत विधुत सप्लाई, भूमिगत गैस, भूमि गत टेलिफोन ,सभी चौराहों एवं पार्कों का सौन्दर्य करण सुंदर सड़कों का निर्माण एवं हरकिपौड़ी एवं हरकिपौड़ी क्षेत्र का एवं हरिद्वार स्थित अन्य घाटों का सौन्दर्य करण सभी सड़कों पर आधुनिक लाईट लगना, नेशनल हाईवे का जल्द निर्माण , हाईवे पर शहर क्षेत्र में पुलों का निर्माण का कार्य व शहर के गली मौहल्लों में पानी व सीवर का कार्य माननीय मंत्री जी द्वारा कराया जा रहा है । जिला महामंत्री विकास तिवारी जी ने कहा है कि एक तरफ मंत्री जी द्वारा विकास के कार्य कराये जा रहे हैं वहीं दुसरी और कांग्रेस पार्टी विकास के कार्य में अड़चन पैदा कर रही है । उन्होंने कहा कि जीओ कंपनी सड़कों को खोद कर केबिल डालने का कार्य कर रही है । जीओ कंपनी ने नगर निगम से सड़क खोदने हेतु केवल १४०० मीटर की अनुमति ली है परन्तु १०० किमी० से अधिक सड़क खोद चुके हैं । नगर निगम की मेयर का करोड़ों रुपए के इस भ्रष्टाचार ‌में लिप्त नजर आ रही है। जिसकी भाजपा आला अधिकारियों से जाँच की मांग भी कर चुकी है कि इस भ्रष्टाचार की जांच की जाये । इस अवसर पर मंडल महामंत्री तरुण नैयर, कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया,विमल त्यागी,मंयक मूर्ति भट्ट, सुशील कर्णवाल, श्रीमती बीना कम्बोज, ने भी अपने विचार रखे बैठक में श्रीमती उमा गिरी, श्रीमती उमा विष्ट, श्रीमती बीना पंत,संजना,राधा,संगीता,पवन सक्सैना, हिमांशु पंत, राहुल पाठक,अजय चंचल,अशुंल,गोयल ,सुरज निषाद,देव गिल, सचिन श्री वास्तव,अणु चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...