हरिद्वार 6 अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज अध्यक्ष भारत माता मंदिर हरिद्वार के आशीर्वाद से* श्रीमहंत स्वामी ललितानंद जी महाराज द्वारा हरिद्वार तीनों आश्रमों में एवं गुरुदेव जी की समाधि स्थल पर व गंगा तट पर दीप जलाकर श्री राम जन्म भूमि पूजन का उत्सव मनाया श्री महंत जी ने बताया कि कई वर्षों के संघर्ष के बाद यह स्वर्णिम अवसर आया है अनेकों वर्षों से राम जन्मभूमि के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया हैं और अनेकों युद्ध हुए हैं आज उन्हीं का यह बलिदान रंग लाया है शीघ्र अति शीघ्र मंदिर निर्माण होगा और उन्होंने बताया की जब 1989 में अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए आंदोलन तीव्र में था तो उस समय संपूर्ण भारत में घर-घर में रामायण का पाठ होता था और अनेकों बलिदानी अनेकों स्थानों पर छुप छुप कर अपना जीवन बिताया करते थे आज उन्हीं का यह संघर्ष रंग लाया है जिसको संपूर्ण हिंदू समाज एवं संपूर्ण विश्व यह सब देख रहा है इसके बाद उन्होंने कहा की परम पूज्य गुरुदेव जी की भगवान राम के प्रति पूर्ण निष्ठा थी परम पूज्य गुरुदेव के वह आराध्यदेव थे, *उन्होंने बताया कि अभी यदि परम पूज्य गुरुदेव जी होते तो वह काफी प्रसन्न होते एवं वह भी इस समय भूमि पूजन में अयोध्या में उपस्थित होते, प्रसन्नता इस बात पर व्यक्त की,कि परम पूज्य गुरुदेव जी का शरीर हमारे बीच न होने के साथ-साथ भी हमें* *परम पूज्य गुरुदेव जी के ही शिष्य अचार्य स्वामी अवधेशानंदगिरिजी,* *स्वामी गोविंददेवगिरि जी, स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि जी आज उस पल के साक्षी हैं जिस पल के लिए परम पूज्य गुरुदेव जी ने संघर्ष किया और अपना जीवन बिताया संपूर्ण जीवन भर राम की आराधना करते रहे उन्होंने राम मंदिर ना बनने पर आंदोलन करने तक की चेतावनी दे दी थी उन्होंने यह कहा था कि मैं हर की पौड़ी पर बैठकर अनशन करूंगा और उसके बाद राज्य सरकार, केंद्र सरकार एवं संपूर्ण देश के संतो द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप अनशन न करें।* जरूर राम मंदिर बनेगा हम अनशन में बैठेंगे यह आश्वासन दिया गया उसके बाद वर्तमान समय में इस समय पूरे देश, दुनिया में है प्रसन्नता का विषय है आगे श्री महंत जी ने बताया की आज भारत माता मंदिर, तीनों आश्रमों में दीपोत्सव एवं परम पूज्य गुरुदेव जी की समाधि सभी ने मिलकर सुंदरकांड पाठ,श्री राम स्तुति,श्री राम आरती कर प्रसाद का वितरण किया। *इस अवसर पर श्री भोले जी महाराज एवं श्री माता मंगला जी और हंस फाउंडेशन की ओर से भी भगवान श्री राम जन्म भूमि के भूमि पूजन में प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं कहा गया कि यह बड़े हर्ष का विषय है इसके लिए हमारे पूर्वजों ने 492 वर्षों तक निरंतर प्रयासरत रहे जो आज सफल हुआ लाखों हिन्दुओं ने अपना बलिदान दिया जिसके कारण आज यह सब संभव हुआ है और हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो हम इस पल को देख पा रहे हैं।* *इस अवसर पर आश्रम के प्रबंध न्यासी श्री इंद्र दत्त शास्त्री, उदय नारायण पांडे, हरिहर जोशी,परशुराम जी, नवीन कुमार शर्मा सपरिवार, अभिजीत चतुर्वेदी सपरिवार , पंडित कृष्ण चंद्र बिष्टृ, बजरंग द्विवेदी,हेमलता नेगी,ओंकार नेगी, आलोक यादव, सभी आश्रमवासी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सत्य साईं सेवा समिति ने की नारायण सेवा

हरिद्वार 17 नवंबर श्री सत्य साई सेवा समिति हरिद्वार ने श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसम...