हरिद्वार 8 अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) स्पर्श गंगा कार्यालय जगजीतपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड पर कोरोना काल में गंगा का स्वरूप विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य ने की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमान डॉ नवीन पंत सहायक अध्यापक ऋषि कुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार ने बताया कि करोना काल में जहां मानव पर दुष्प्रभाव पड़े हैं वहीं पर्यावरण पर इसके अनुकूल प्रभाव पड़ा है करोना काल में गंगा जी का जल शुद्ध हुआ है साथ ही साथ पर्यावरण भी अच्छा हुआ है उन्होंने कहा कि हमें इससे शिक्षा मिलती है कि हमें पर्यावरण की ओर लौटना चाहिए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गंगा जी का जल इतना शुद्ध हो गया है जितना 60 वर्ष पूर्व था उन्होंने बताया कि कोरोना कल में लॉकडाउन के कारण गंगा जी को नया जीवन मिला है कार्यक्रम में टिहरी डूब नगर की प्रधान सुनीता राणा पवार और संतोष सैनी ने बताया कि स्पर्श गंगा अभियान के माध्यम से गरीब लोगों को कॉरोना काल में राशन वितरण किया गया उन्हें सूती मास्क बनाने सिखाए गए और वितरण किया गया और स्पर्श गंगा परिवार की ओर से लोगों को सैनिटाइजर और साबुन का भी वितरण किया गया स्पर्श गंगा परिवार गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए प्रतिबद्ध है कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी रजनीश सहगल रीता चमोली विमला डोडियाल कविता शर्मा गौरव गुप्ता अमरीन राव चंद्रप्रकाश पांडे अकरम तरुण चौधरी जितेंद्र कुमार कश्यप रूबी बेगम मोहित कुमार आदि स्पर्श गंगा परिवार की कार्यकर्ता रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चि...