जिओ कम्पनी की खुदाई की हो निष्पक्ष जांच : सुनील अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल, उपनेता राजेश शर्मा, अनिरूद्ध भाटी ने एसएनए को ज्ञापन सौंपकर की जिओ कम्पनी से अधिक खुदाई के राजस्व वसूली की मांग हरिद्वार, 24 अगस्त।(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जिओ कम्पनी द्वारा नगर निगम से ली गई अनुमति के सापेक्ष अधिक खुदाई किये जाने से आक्रोशित भाजपा पार्षद दल ने एमएनए की अनुपस्थिति में एसएनए तनवीर मारवाह को ज्ञापन देकर जिओ कम्पनी द्वारा की जा रही खुदाई की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि जिओ कम्पनी द्वारा मानकों को ताक पर रख कर अनुमति से अधिक खुदाई नगर निगम सीमा में की जा रही है जिसे मेयर का मूक समर्थन हासिल है। अनुमति से अधिक खुदाई की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिससे नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति हो सके। पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जिओ कम्पनी ने विगत वर्षों में कितने किमी खुदाई केबल डालने के लिए की है इसकी तकनीकी जांच नगर निगम को शीघ्र करानी चाहिए। साथ ही इस बात का भी खुलासा होना चाहिए है कि जिओ कम्पनी ने मेयर व मेयरपति की शह पर अनुमति से अधिक खुदाई कैसे की इसका आंकलन कर अनुमति से अधिक खुदाई के राजस्व की वसूली नगर निगम को जिओ कम्पनी से करनी होगी। पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि मेयर की हठधर्मिता के चलते नगर निगम के मूल कार्य सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था बदहाल स्थिति में है ऐसे में जिओ कम्पनी ने मात्र 1400 मी की अनुमति लेकर कई किमी सड़क शहर में खोद दी है। मरम्मत के नाम पर ली गयी अनुमति में नई केबिल डालने का कार्य जिओ कम्पनी ने किया है जिसमें अप्रत्यक्ष रूप से मेयर महोदया का सहयोग मिल रहा है। इसे भाजपा पार्षद दल बर्दाश्त नहीं करेगा। पार्षद प्रतिनिधि सचिन बेनीवाल ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को जिओ कम्पनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली की प्रक्रिया प्रारम्भ करनी चाहिए। एसएनए तनवीर मारवाह ने भाजपा पार्षद दल के नेताओं को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस संदर्भ में उचित कार्रवाई की जायेगी। यदि अनुमति से अधिक खुदाई की गयी है तो उसकी जांच करवाकर नियमानुसार राजस्व वसूली की जायेगी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...