*कम लोग जानते हैं कि वाघा बॉर्डर पाकिस्तानी साइड का नाम है* और *भारतीय साइड का नाम अटारी बॉर्डर है* *इसके बावजूद भी हम उसे वाघा बॉर्डर नाम से ही बुलाते हैं* क्योंकि *पाकिस्तान प्रेमियों व पाकिस्तान प्रेमी मीडिया वालों को हड्डी पाकिस्तान से जो मिलती है* अटारी बॉर्डर का नाम *सरदार श्याम सिंह अटारी* के नाम पर रखा गया था। *सरदार श्याम सिंह अटारी महाराजा रंजीत सिंह के सेना प्रमुख थे, जिन्होंने कायर मुग़लों को युद्ध में कई बार धूल चटाई थी* *अटारी बॉर्डर को वाघा बॉर्डर नाम से बुलाना महान सरदार श्याम सिंह अटारी का अपमान है* *इसे इतना फैला दें कि मीडिया इसे अटारी बॉर्डर कहने पर मजबूर हो जाये,,,* (भाई जितेन्द्र सिंह जी की फेसबुक से साभार) *अटारी_बॉर्डर* *जय हिन्द* 🙏🏻🇮🇳🙏🏻


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...