कोविड 19 से बचाव के लिए रीजनल आऊटरिच ब्यूरो का जागरूकता अभियान हुआ शुरू समाजसेवी संजय वर्मा, दिनेश कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को किया रवाना हरिद्वार 17 अगस्त(गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जनपद हरिद्वार मे करोना महामारी के बढ़ते हुए मामलो की रोकथाम के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आऊटरिच ब्यूरो ने पांच दिवसीय जन जागरूकता अभियान जनपद हरिद्वार मे शुरू किया है। जिसका शुभारंभ रीजनल आउटरिच ब्यूरो देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस न्याल के निर्देशन में मोबाइल आडियो वैन को गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षक संजय वर्मा और नेहरू युवा केन्द्र अजीत पुर के अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया। एन एस न्याल ने बताया कि यह मोबाइल वैन जनपद हरिद्वार के गाँव और शहरो में जा कर लोगों को कॉरोना से बचाव के लिए जागरूक करेगी। इस अभियान के अंतर्गत बैनर, पोस्टर, गोष्ठी, पम्पलेट के माध्यम से लोगों को कॉरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। अवसर पर इस अभियान को सहयोग देने के लिए समाजसेवी अर्चना ढिंगरा, शालू, सुनिधी चोपड़ा, आकांक्षा पुंडीर, अनीता वर्मा, आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...