Subscribe To
मेयर के नकारापन से शहर डेंगू की चपेट में : अनिरूद्ध भाटी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा के संयोजन में भाजपा पार्षदों व कार्यकर्त्ताओं ने निष्काम सेवा ट्रस्ट में बैठक कर शहर में युद्ध स्तर पर कीटनाशक दवाओं व चूने की छिड़काव की उठायी आवाज हरिद्वार, 17 अगस्त। कोरेाना महामारी के साथ-साथ ही शहर में डेंगू के पांव पसारने व नगर निगम मेयर की इस संदर्भ मंे उदासीनता के चलते भाजपा पार्षदों व कार्यकर्त्ताओं ने भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा के संचालन में निष्काम सेवा ट्रस्ट में बैठक कर शहर में युद्ध स्तर पर कीटनाशक दवाओं व चूने के छिड़काव की मांग की। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मण्डल अध्यक्ष व पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर के नकारापन से शहर डेंगू की चपेट में आ गया है। शहर के प्रत्येक गली-मौहल्ले में सैकड़ों परिवार डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं। शहर में छिड़काव व फॉगिंग को युद्ध स्तर पर कराने के स्थान पर मेयर व मेयरपति राजनीतिक नौटंकी में व्यस्त हैं। इस महामारी के आपादा काल में मेयर को अपने पति की राजनीतिक महत्वकांक्षाओं पर लगाम लगाते हुए शहरहित के लिए कार्य करना चाहिए। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि अत्यन्त शर्मनाक स्थिति है कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव देने व नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देने के बावजूद सभी वार्डों में सघन रूप से फॉगिंग व दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हम सब भाजपा के पार्षदगण विगत तीन माह से नालों की सफाई व दवाओं के छिड़काव की मांग कर रहे थे। मेयर का नकारापन इसी जाहिर हो रहा है कि पूर्व पालिकाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने जहां एक सप्ताह पूर्व नालों की सफाई की आवाज उठाई व आज डंेगू बीमारी के दृष्टिगत कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फॉगिंग की आवाज उठायी है। इससे साबित होता है कि हरिद्वार की जनता ही नहीं अपितु कांग्रेस के नेतागण भी मेयर की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस में सतपाल ब्रह्मचारी ने हिम्मत दिखाकर मेयर की कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठायी है, उसके लिए भाजपा कार्यकर्त्ता उन्हें साधुवाद प्रदान करते हैं। पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि मेयर के रूप में जब अनीता शर्मा ने पदभार संभाला था तो शहरवासियों को उम्मीद जगी थी कि वह नगर माता के रूप में शहरहित के लिए कार्य करेंगी। अफसोसजनक स्थिति यह है कि नगर माता के रूप में कार्य करने के स्थान पर वह अपने पति की कठपुतली के रूप में कार्य कर रही हैं। पूरा शहर डंेगू से कराह रहा है ऐसे में प्रदेश सरकार की आलोचना करने के स्थान पर नगर निगम की टीम को सफाई व्यवस्था व छिड़काव के कार्य में लगाने के लिए मेयर महोदया को पहल करनी चाहिए। पार्षद अनिल वशिष्ठ व दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि मेयर अपने पति के दवाब में शहर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के बजाय मात्र राजनीतिक बयानबाजी में व्यस्त रहती हैं। उन्हें शीघ्र ही सघन अभियान चलाकर पूरे नगर निगम क्षेत्र में छिड़काव व फॉगिंग का कार्य कराना चाहिए। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि भाजपा के पार्षद अपने प्रयासों से अपने-अपने वार्डों में छिड़काव व फॉगिंग करा रहे हैं। मेयर महोदया को अपने पद की गरिमा की रक्षा करते हुए शहर की सुध लेनी होगी। अन्यथा भाजपा कार्यकर्त्ता अपने-अपने वार्ड के पार्षदों के नेतृत्व में सफाई अभियान चलायंेगे। उन्हांेने कहा कि भाजपा के अनेक पार्षद निरन्तर अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान चला रहे हैं। भाजपा कार्यकर्त्ता मेयर को जगाने के लिए सभी 60 वार्डों में सफाई अभियान चलायेंगे। विदित शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में सतपाल ब्रह्मचारी ही एकमात्र ऐसा नेता है जिन्हांेने साहस दिखाते हुए जनता की हित की बात की है। भाजपा कार्यकर्त्ता सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा मेयर का नकारापन उजागर करने पर शीघ्र ही उनका स्वागत व अभिनन्दन करेंगे कि उन्होंने दलीय निष्ठा को एक तरफ रखकर आम जनता की पीड़ा की आवाज उठायी है। अब मेयर को उदासीनता व राजनीतिक नौटंकी छोड़कर शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाना चाहिए। पार्षद विनित जौली ने कहा कि मेयर भाजपा पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। स्वच्छता हेतु भाजपा कार्यकर्त्ता व पार्षदगण मिलकर एक संयुक्त अभियान चलायेंगे। इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से सूर्यकान्त शर्मा, अमित गुप्ता, नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, सोनू पंडित, भारत नन्दा, सुनील सैनी, नरेश पाल, विकल राठी, अविनाश, रामवतार शर्मा, बलकेश राजौरिया, अंकुश भाटिया, अंकुर गुप्ता, प्रमोद पाल, विकास शर्मा, आदित्य यादव, रूपेश बंसल, आशीष शर्मा समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Featured Post
फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल
हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
No comments:
Post a Comment