नींव के पत्थर। महंत श्री राम चन्द्र परमहंस :- महंत राम चन्द्र परमहंस जिन्हें फक्कड़ बाबा के नाम से भी जाना जाता था ये राम जन्म भूमि के वो नींव के पत्थर है जिन्होंने 12 दिसंबर 1949 को रात के समय राम जन्मभूमि जहां उस टाइम मस्जिद थी वहां कड़ी सुरक्षा के बावजूद श्री राम की मूर्ति स्थापित कर दी थी तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने मूर्ति को हटाने के आदेश दिए परन्तु बाबा जी का इतना प्रभाव था कि अयोध्या के तत्कालीन डीएम ने मूर्ति हटाने से मना कर दिया फिर बाबा ने कोर्ट जा कर याचिका लगाई की मूर्ति को बिना पूजा के नहीं रहने दे सकते ओर पूजा कि अनुमति कोर्ट से ले आए उस वक्त फक्कड़ बाबा ने जो केस कोर्ट में दाखिल किया था उसी का नतीजा है कि 5 अगस्त 2020 को राम जन्म भूमि पूजन किया जा रहा है। बाबा जब अंतिम दिनों में थे तब उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया तब उन्होंने इच्छा रखी की उन्हें अयोध्या ले जाया जाए फिर उन्हें अयोध्या लाया गया ओर उन्होंने वहीं सरयू पे 31 जुलाई 2003 को समाधि लेली जो सरयू तट पे मौजूद है। अन्तिम समय उनसे उनकी इच्छा पूछी गई तो उन्होंने अपनी तीन इच्छा बताई। 1. मुझे मोक्ष नहीं राम लल्ला का मंदिर चाहिए। 2. कृष्ण मंदिर ओर काशी विश्वनाथ मंदिर। 3. गौ हत्या बंद हो ओर अखंड भारत।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...