प्रधान सुनीता बलवन्त पवार को मिला दूसरी बार राष्ट्रीय एवार्ड क्षेत्र व गांव का नाम किया रोशन । --हरिद्वार 13 अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) -------------------------------------- दीनदयाल उपाध्याय पचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पचायत पुरस्कार से सम्मानित हुई ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों के लिए 13 अगस्त को सचिवालय देहरादून मे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत जी द्वारा अपनी अपनी ग्राम पचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली उत्तराखंड राज्य की ग्राम पंचायत के प्रधानों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इन पुरस्कारों की घोषणा प्रधानमन्त्री श्री मोदी जी ने 24 अप्रैल को पंचायतीराज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानमन्त्री जी व पंचायतीराज मन्त्री जी द्वारा प्रधान किये जाते है। परन्तु इस बार कोरोना संकट के चलते माननीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा 24 अप्रैल को आन लाईन कार्यक्रम के माध्यम से उक्त पुरस्कारों की घोषणा की गयी थी । अब यह पुरस्कार माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत जी द्वारा सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चयनित ग्राम पंचायत के प्रधानों को प्रधान किये गये । ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर ने विकास के क्षेत्र मे नये नये आयाम स्थापित किये है। नगर निगम और नगर पचायतो को भी आईना दिखाया है। ग्राम प्रधान को पिछले वर्ष भी बाल हितैषी के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार मिला था और इस वर्ष दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। इस पहले जिला स्तर पर राज्य स्तर पर भी ग्राम प्रधान जी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है । यह ग्राम पंचायत 5 स्टार पचायत बन गयी है। जिससे गांव व क्षेत्र वासी खुशी से गद गद है। ग्राम प्रधान सुनीता बलवन्त पवार द्वारा अपने मे अनेकोनेक विकास के कीर्तिमान स्थापित किये है जिससे पूरे उत्तराखण्ड के साथ राष्ट्रीय पटल भी टिहरी डोब नगर का नाम चमक रहा है । प्रधान जी द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य कृषि आजीविका उपार्जन ग्रामीण विकास सौर ऊर्जा लाईट आदि क्षेत्रों में नये नये कीर्तिमान स्थापित किये है ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...