Subscribe To
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में 4 अगस्त को होगा मानव स्वास्थ्य एवं कैंसर की रोकथाम पर राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित हरिद्वार, 02 अगस्त। पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऋषिकेश (श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर) के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के तत्वाधान आगामी मंगलवार दिनांक 4 अगस्त 2020 को राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किया जा रहा है जिसमें मानव स्वास्थ्य एवं कैंसर की रोकथाम संबंधित जानकारियों पर चर्चा होगी। वेबीनार का संचालन जूम एप के माध्यम से होगा। वेबीनार के आयोजन सचिव प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि वेबीनार में प्रो. राणा प्रताप सिंह, रेक्टर/प्रो वाइस चांसलर, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (नई दिल्ली) को सुनने का यह एक शानदार अवसर है। बता दें कि प्रो. राणा प्रताप सिंह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कैंसर बायोलॉजी के प्रोफेसर है जिनकी विशेषज्ञता कैंसर रिसर्च है। उन्होंने इस क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर अनुसंधान किया है तथा उनके अब तक 145 शोध पत्र, 13 पुस्तक अध्याय, 4 प्रोसीडिंग्स एवं 1 पुस्तक का लेखन किया है। प्रो. राणा प्रताप सिंह ने अपने शैक्षणिक करियर में विभिन्न देश जैसे कनाडा, अमेरिका, चीन, तुर्की, पोलैंड, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका तथा ऑस्ट्रिया में शैक्षिक उद्देश्य से जा चुके हैं। प्रो. सिंह जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कार्यकारी परिषद के सदस्य, विद्यार्थियों के डीन रहे हैं तथा वर्तमान में जे.एन.यू. के कोर्ट मेंबर हैं। प्रो. सिंह गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश समिति के अध्यक्ष, जीव विज्ञान एवं पर्यावरण विज्ञान के डीन तथा डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के पद पर भी मनोनीत रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक प्रो. पी.पी ध्यानी, कुलपति, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय वेबिनार के आयोजन के लिए मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग को शुभकामनाएं दी तथा वेबिनार की सफलता के लिए उत्साहवर्धन किया। वेबिनार की संरक्षक प्रो. सुधा भारद्वाज, प्राचार्या, पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ;ऋषिकेशद्ध ने सभी से वेबिनार में भाग लेने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि कैंसर जैसे खतरनाक रोग की रोकथाम संबंधित जानकारी पाने हेतु यह एक स्वर्णिम अवसर है। प्राचार्या महोदया ने आयोजन समिति का अभिनंदन किया एवं सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग की आयोजन समिति में श्रीमती शालिनी कोटियाल, सुश्री सफिया हसन, अर्जुन पालीवाल एवं तकनीकी सहायता के लिए देवेंद्र भट्ट तथा विवेक राजभर रहेंगे।
Featured Post
कनखर, में हुई, अवंती, बाई लोधी की प्रतिमा स्थापित
हरिद्वार 9 नवम्बर भारत की प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना लोधी घाट कनखल पर कराईं गई, मुख्य अतिथि ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment