Subscribe To
राम मंदिर पूजन से हुआ नये युग का सूत्रपात: मदन कौशिक राम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में महंत रामदास जी महाराज के पावन सानिध्य में प्राचीन राम मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा व श्रीराम आरती का आयोजन रामभक्तों में किया गया दीयाबत्ती व हनुमान चालीसा का वितरण हरिद्वार, 05 अगस्त। (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राम मंदिर के भूमि के पूजन के उपलक्ष्य में उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था प्राचीन श्रीराम मंदिर में महंत स्वामी रामदास जी महाराज के पावन सानिध्य में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में श्री हनुमान चालीसा पाठ व श्रीराम आरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भारी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर व मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अयोध्या में आज राम मंदिर के भूमि पूजन से नये युग का सूत्रपात हुआ है। समूचे दुनिया में करोड़ों हिन्दुओं का सपना पूरा हुआ है। मदन कौशिक ने कहा कि भगवान श्रीराम लोकनायक, जननायक, मर्यादा पुरूषोत्तम व समन्वय के प्रणेता है। उन्होंने सामाजिक, राजनीतिक, पारिवारिक जीवन के लिए आदर्श व मर्यादा स्थापित की। वह सदैव प्रत्येक राष्ट्रवासी के रोम-रोम में वास करते हैं। लोक कल्याण व सामाजिक समरसता के प्रतीक उनके द्वारा तय किये गये मापदण्ड प्रत्येक राजा, राजनेता, लोकसेवक के लिए आदर्श हैं। मदन कौशिक ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के लोग अपनी कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए भूमि पूजन के मुहूर्त के समय पर सवाल उठा रहे है यह उनके मानसिक दिवालियेपन का उदाहरण है। आज के इस क्षण से प्रत्येक देशवासी स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहा है। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्रवासी के लिए मंदिर निर्माण का यह पल राष्ट्रीय गौरव व सुखद अनुभूति का काल है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से अयोध्या ही नहीं अपितु राष्ट्र के विकास को गति मिलेगी तथा समूची दुनिया में हमारा देश और भी अधिक सशक्त होकर स्थापित होगा। इस अवसर पर पं. देवमित्र वसु, आदर्श पाण्डे ने हनुमान चालीसा पाठ व सुधा डोलिया, अनीता, रामकुमारी सतलेवाल, सपना भाटी ने भजनों का पाठ किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री विकास तिवारी, सुबोध शर्मा, अमित गुप्ता, सूर्यकान्त शर्मा, डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल, डॉ. श्यामलाल पुरी, पार्षद विनित जौली, दीपांशु विद्यार्थी, गंगाधर पाण्डेय, मा. गंगाराम पाल, सुखेन्द्र तोमर, जनेश्वर त्यागी, दिनेश शर्मा, आदर्श पाण्डेय, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, प्रमोद पाल, नरेश पाल, संजय पाल, अम्बुराम प्रजापति, किरणपाल प्रजापति, हंसराज आहूजा, आशु आहूजा, प्रमोद रावत, भारत नन्दा, सोनू पंडित, प्रमोद गिरि, भागीरथ प्रजापति, रूपेश शर्मा, दीपा पाठक, अंजू, सुमन बब्बर, नीरज शर्मा, आशीष शर्मा सोनू, दीप तिवारी, मुकेश राणा, रामसिंह बबलू, विक्की प्रजापति, आदित्य यादव, अनिल प्रजापति, शशिकांत शर्मा, शुभम पाल, नरेश पाल, सुनील सैनी समेत अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।
Featured Post
भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस
हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment