रूडकी 15 अगस्त (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुड़की नगर निगम के वार्ड 9 और नंबर 10 में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया पार्षद प्रमोद पाल जी के कार्यालय में क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा मिलकर ध्वजारोहण किया गयाl इस समय करोना वायरस के कारण अधिकांश विद्यालयों में स्वतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका l इसी कड़ी में क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाने हेतु माननीय पार्षद के कार्यालय को चुना और बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ इस पर्व को मनायाl इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी l यद्यपि करोना वायरस के चलते सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध था फिर भी प्रत्येक घर में स्वतंत्रता के इस पर्व की झलक बच्चों के माध्यम से नजर आई l प्रत्येक घर में तिरंगा लहराता नजर आया और गली मोहल्लों में बच्चों द्वारा लोगों से चंदा लेकर किसी विशेष क्षेत्र को सजा कर आपसी कार्यक्रम का आयोजन किया एवं मिठाई का वितरण किया गया l बच्चों के मन में स्वतंत्रता के इस पर्व के प्रति जो उत्साह व उमंग दिखाई दिया वह अनुकरणीय हैl बच्चों के द्वारा गलियों में " हम सब भारतीय एक है और जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा " के नारों की उद्घोषणा से मोहल्ला गुंजायमान हो उठाl अपने संबोधन में माननीय पार्षद प्रमोद पाल जी ने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में सभी राष्ट्रीय पर्वों को बड़े स्तर पर व आपसी सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगाl


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल से होगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

21 से 25 नवंबर तक गैंडीखाता में आयोजित किया जाएगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार /गैंडी खाता 20 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय मर्म चिकित्सा व...