ऋषि संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह का हुआ समापन हरिद्वार, 06 अगस्त। ऋषि संस्कृत महाविद्यालय खड़खड़ी हरिद्वार के सरस्वती भवन में विगत 31 जुलाई से प्रारम्भ हुए संस्कृत सप्ताह का समापन संस्थाध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण जी महाराज की अध्यक्षता में हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए संस्थाध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि इस वैष्विक महामारी के कोरोना काल में भी सात दिनों तक निरन्तर संस्कृत के प्रचार, प्रसार तथा संस्कृत छात्रों के ज्ञानवर्धन हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करना वस्तुतः सकारत्मक प्रयास है। इससे छात्रों में भी सीखने की प्रवृत्ति का विकास होगा। उन्होंने कहा हमारी संस्था सदैव संस्कृत के विकास हेतु समर्पित रहेगी। डॉ. तारादत्त अवस्थी ने सात दिनों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ. भारतनन्दन चौबे ने संस्कृत सप्ताह के सफल आयोजन के लिये संयोजक सहित पूरे विद्यालय परिवार को साधुवाद देते हुए संस्थाध्यक्ष महाराजश्री का उद्घाटन तथा समापन समारोह में अध्यक्षता कर समारेह की शोभा वृद्धि करने के लिये आभार ज्ञापित किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...