Subscribe To
शीघ्र प्रारम्भ होगा सूखी नदी के पुल का निर्माण कार्य शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जन प्रतिनिधियों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिया वैकल्पिक मार्ग बनाने का आश्वासन हरिद्वार, 11 अगस्त। (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कुम्भ मेला योजना के तहत बागरौ नदी (सूखी नदी) पर पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाने का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा। इस संदर्भ में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पुल निर्माण की कार्ययोजना व क्षेत्रीय जनता की असुविधाओं पर विचार-विमर्श किया। भीमगोडा खड़खड़ी को भूपतवाला से जोड़ने के लिए बागरौ नदी (सूखी नदी) का पुल एकमात्र मार्ग है जिससे लगभग 50 हजार की आबादी का आवागमन प्रतिदिन होता है। पुल निर्माण के संदर्भ में शहरी विकास मंत्री के पीआरओ मोहित कुमार के संयोजन में निष्काम सेवा ट्रस्ट में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हरकी पैड़ी, भीमगोडा, नयी बस्ती, खड़खड़ी को भूपतवाला सप्तसरोवर से जोड़ने वाला यह पुल क्षेत्र के निवासियों की लाइफ लाईन है। पुल निर्माण में लगभग 6 माह का समय लगेगा। ऐसे में बिना वैकल्पिक मार्ग के पुल निर्माण होना क्षेत्रवासियों के लिए अव्यवहारिक ही नहीं अपितु कष्टकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि श्मशान रोड पर स्थित रपटा पर भारी वर्षा के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है ऐसे में लोक निर्माण विभाग पहले क्षेत्रवासियों के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करे उसके पश्चात ही पुराने पुल को तोड़कर नये पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ होना चाहिए। पार्षद व व्यापारी नेता अनिल वशिष्ठ ने कहा कि बिना वैकल्पिक मार्ग के क्षेत्र के सैकड़ों दुकानदारों का अपनी दुकानों तक पहुंचना भी असंभव हो जायेगा ऐसे में ग्राहक कैसे दुकानों तक पहुंचेंगे उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कोरोना महामारी के चलते पहले ही व्यापारी वर्ग खासा परेशान है ऐसे में वैकल्पिक मार्ग ही एकमात्र विकल्प है। युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि क्षेत्र में अधिकांश निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोग निवास करते हैं जिनका आवागमन इस पुल के बिना संभव नहीं है। चौपहिया व अन्य वाहनों के अभाव में प्रत्येक व्यक्ति हाईवे से भूपतवाला नहीं जा सकता है। वृद्धजनों, गर्भवती स्त्रियों, संतजनों, ठेली, दुकानदारों के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण होना अत्यन्त आवश्यक है। व्यापारी नेता सूर्यकान्त शर्मा व दीपकनाथ गोस्वामी ने कहा कि क्षेत्र के आम जनमानस व व्यापारियों के सुविधा के दृष्टिगत विभाग को सुनिश्चित करना होगा कि वैकल्पिक मार्ग वर्षा से खराब हो तो उसकी तुरन्त मरम्मत करायी जाये। वैकल्पिक मार्ग को सुरक्षित मार्ग बनाया जाये। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग क्षेत्रवासियों की भावनाओं के अनुरूप पुल का निर्माण करेगा। उन्हांेने कहा कि पहले पुल के निकट ही सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया जायेगा उसके पश्चात ही पुराने पुल को तोड़कर नये पुल का निर्माण प्रारम्भ होगा। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि नये पुल के निर्माण से जहां सुरक्षित आवागमन होगा वहीं जल निकासी की भी समस्या का निदान होगा। उन्हांेने कहा कि एई वीसी पाण्डेय व जेई शिवानी सैनी वैकल्पिक मार्ग के निर्माण व पुल निर्माण की सघन निगरानी करेंगे। इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से व्यापारी नेता डॉ. श्यामलाल पुरी, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, दिनेश गिरि, विशालमूर्ति भट्ट, दीपकनाथ गोस्वामी, संदीप गोस्वामी, अमित गुप्ता, अनुपम त्यागी, गौरव सामंत, गौरव सचदेवा, ललित सचदेवा, संजय आर्य, सूखी नदी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ओम अरोड़ा, नीरज पाल, विनोद गिरि, नीरज शर्मा, सोनू पंडित समेत अनेक क्षेत्रवासी व व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
Featured Post
विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment