Subscribe To
स्वच्छता व सजगता से ही डंेगू से बचाव संभव : अनिरूद्ध भाटी जिलाधिकारी, एमएनए के निर्देश पर क्षेत्रीय पार्षद व सफाई निरीक्षक की उपस्थिति में नगर निगम की टीम ने वार्ड नं. 3 में किया कीटनाशक दवा का छिड़काव व पत्रक वितरित कर क्षेत्रवासियांे को किया जागरूक अनेक स्थानों पर जमा पानी में डेंगू के लार्वा को किया नष्ट हरिद्वार, 23 अगस्त।(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जिलाधिकारी के निर्देश पर एमएनए ने नगर निगम के समस्त सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों को सेनेटाइज कराने, कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व डंेगू से बचाव हेतु जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसी के अनुपालन में सफाई निरीक्षक विकास छाछर के संयोजन में वार्ड नं. 3 दुर्गानगर भूपतवाला में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्वच्छता व सजगता से ही डेंगू से बचाव संभव है। डंेगू फैलाने वाला मच्छर हमेशा साफ पानी में ही पनपता है। अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दे। कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज, गमले व टायर आदि में जमा पानी को तुरन्त साफ करंे। कोरोना महामारी में डेंगू जानलेवा साबित हो सकता है। अतः शरीर पर पूरे कपड़े पहनें क्योंकि डंेगू का मच्छर दिन में ही काटता है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व पत्रक वितरित कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि विगत कुछ समय से क्षेत्र में डंेगू पांव पसार रहा है, इस अभियान के लिए क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व नगर निगम की टीम बधाई की पात्र है। समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना महामारी से रक्षा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से ही हो सकती है। डंेगू हमारी प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है। ऐसे में डेंगू से बचाव के लिए निरन्तर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, साफ-सफाई व जन जागरूकता आवश्यक है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश राणा व सुमन बब्बर ने कहा कि वर्तमान में पानी की बाल्टी व बर्तनों को ढककर रखना तथा कूलर को खाली करके सुखाना अत्यन्त आवश्यक है। साफ पानी में ही डेंगू का लार्वा पनपता है। सफाई निरीक्षक विकास छाछर, सफाई नायक सुभाष कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मुखिया गली क्षेत्र में सघन छिड़काव कराते हुए अनेक स्थानों पर जमा पानी में पनप रहे लार्वा को नष्ट किया। जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र की समस्त दुकानों व घरों को सेनेटाइज किया गया तथा क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के लिए पत्रक वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष भारत नन्दा, सोनू पंडित, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, मुकेश राणा, संजय पाल, विजय पाल, आदित्य यादव, राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्रसिंह रावत, किरणपाल प्रजापति, प्रकाश वीर, रूपेश शर्मा, मुकेश राणा, सुमन बब्बर, प्रमोद पाल, नूरहसन, भगत योगेश शास्त्री, राजा सैनी, सोम, पुष्कर उपाध्याय, वैद्य उमेश वेदी, सतीश यादव, सुनील सैनी, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, महंत देवेन्द्र गिरि, विशाल गुप्ता, सचिन शर्मा, आदर्श पाण्डे, हंसराज आहूजा, अजीत पाण्डे, आशु आहूजा, भागीरथ प्रजापति, अम्बूराम प्रजापति, रामदयाल यादव समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Featured Post
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित
उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment