स्वच्छता व सजगता से ही डंेगू से बचाव संभव : अनिरूद्ध भाटी जिलाधिकारी, एमएनए के निर्देश पर क्षेत्रीय पार्षद व सफाई निरीक्षक की उपस्थिति में नगर निगम की टीम ने वार्ड नं. 3 में किया कीटनाशक दवा का छिड़काव व पत्रक वितरित कर क्षेत्रवासियांे को किया जागरूक अनेक स्थानों पर जमा पानी में डेंगू के लार्वा को किया नष्ट हरिद्वार, 23 अगस्त।(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जिलाधिकारी के निर्देश पर एमएनए ने नगर निगम के समस्त सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों को सेनेटाइज कराने, कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व डंेगू से बचाव हेतु जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसी के अनुपालन में सफाई निरीक्षक विकास छाछर के संयोजन में वार्ड नं. 3 दुर्गानगर भूपतवाला में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्वच्छता व सजगता से ही डेंगू से बचाव संभव है। डंेगू फैलाने वाला मच्छर हमेशा साफ पानी में ही पनपता है। अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दे। कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज, गमले व टायर आदि में जमा पानी को तुरन्त साफ करंे। कोरोना महामारी में डेंगू जानलेवा साबित हो सकता है। अतः शरीर पर पूरे कपड़े पहनें क्योंकि डंेगू का मच्छर दिन में ही काटता है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व पत्रक वितरित कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि विगत कुछ समय से क्षेत्र में डंेगू पांव पसार रहा है, इस अभियान के लिए क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व नगर निगम की टीम बधाई की पात्र है। समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना महामारी से रक्षा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से ही हो सकती है। डंेगू हमारी प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है। ऐसे में डेंगू से बचाव के लिए निरन्तर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, साफ-सफाई व जन जागरूकता आवश्यक है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश राणा व सुमन बब्बर ने कहा कि वर्तमान में पानी की बाल्टी व बर्तनों को ढककर रखना तथा कूलर को खाली करके सुखाना अत्यन्त आवश्यक है। साफ पानी में ही डेंगू का लार्वा पनपता है। सफाई निरीक्षक विकास छाछर, सफाई नायक सुभाष कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मुखिया गली क्षेत्र में सघन छिड़काव कराते हुए अनेक स्थानों पर जमा पानी में पनप रहे लार्वा को नष्ट किया। जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र की समस्त दुकानों व घरों को सेनेटाइज किया गया तथा क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के लिए पत्रक वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष भारत नन्दा, सोनू पंडित, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, मुकेश राणा, संजय पाल, विजय पाल, आदित्य यादव, राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्रसिंह रावत, किरणपाल प्रजापति, प्रकाश वीर, रूपेश शर्मा, मुकेश राणा, सुमन बब्बर, प्रमोद पाल, नूरहसन, भगत योगेश शास्त्री, राजा सैनी, सोम, पुष्कर उपाध्याय, वैद्य उमेश वेदी, सतीश यादव, सुनील सैनी, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, महंत देवेन्द्र गिरि, विशाल गुप्ता, सचिन शर्मा, आदर्श पाण्डे, हंसराज आहूजा, अजीत पाण्डे, आशु आहूजा, भागीरथ प्रजापति, अम्बूराम प्रजापति, रामदयाल यादव समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...