उत्तम स्वास्थ्य ही सच्चा धन : प्रोफेसर सतपाल सिंह देहरादून, 23 अगस्त। भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में विभिन्न खेलकूद की गतिविधियां ऑनलाइन सम्पन्न कराने के आदेश के दृष्टिगत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) देहरादून की रेंजर्स द्वारा साइकिलिंग, जॉगिंग, बैडमिंटन, योगा आदि शारीरिक तौर पर फिट रहने वाली गतिविधियों में भाग लिया जा रहा है तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर हैशटैग का प्रयोग कर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी ने रेंजर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही सच्चा धन है क्योंकि स्वस्थ मनुष्य ही अपने परिवार, देश और समाज के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्होंने रेंजर्स को प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के दौर में आवश्यक सावधानी बरतते हुए वे अपने आस -पास रहने वाले लोगों को इस बारे में जागरूक करने का प्रयास करें। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस से मध्य सितम्बर माह तक चलने वाले इस अभियान के लिए रेंजर लीडर डॉ. सरिता तिवारी के प्रयासों की सराहना की तथा रेंजर्स किरण रौथान, नताशा, आयुषी, संध्या, शीतल नौटियाल, मोनिका आदि को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...