उत्तराखण्ड एनसीसी के मेजर सुधीर बहल ने किया कैप्टन डॉ. सतेन्द्र कुमार की पुस्तक का विमोचन ऋषिकेश 20 अगस्त। (दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) उत्तराखण्ड एनसीसी के मेजर सुधीर बहल ने कमान अधिकारी कमांडेंट सीओ 31बी एन एसीसी, कर्नल यूएस त्रिवेदी, एडम ऑफिसर कर्नल प्रवीण भट्ट, मेजर एके शर्मा, कैप्टन राकेश भुटयानी तथा डॉ. तनु मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति में ऋषिकेश महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर डॉ. सतेन्द्र कुमार की पुस्तक ‘इंडियन आर्मी डॉक्ट्रिन कॉन्सेप्ट एण्ड स्ट्रेटजी’ का विमोचन किया व साथ ही एक भारत-श्रेष्ठ भारत ऑनलाइन कैम्प के सफल आयोजन के लिए मोमेंटी और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुधा भारद्वाज ने पुस्तक के विमोचन पर डॉ. सतेन्द्र कुमार को बधाई प्रेषित की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...