(वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा जी की कलम से साभार) बूढ़ापे की चिंता से मत हों परेशान सरकार ने प्लान किया एक्शन प्लान : टोल फ्री नम्बर से पहुचेगी हर एक मदद बुढ़ापा भले ही सच्चाई हो लेकिन इसके बारे में सोच कर हर किसी के मन में आशंका पैदा होती है | और वजह है अनिश्द्धिता कौन ख्याल रखेगा दवा का इन्तेजाम कैसे होगा इसके साथ साथ सबसे बड़ी चिंता है रहती है सुरक्षा की इसी तरह के ना जाने कितने सवाल होते है लेकिन अब बुढ़ापे को लेकर बिलकुल भी फ़िक्र मंद होने की जरुरत नहीं है | सरकार इसे लेकर एक बड़े प्लान पर काम कर रही है जिसमें बुजुर्गों की देखरेख, खाने पिने, दवा इलाज व सम्पत्ति की सुरक्षा आदि का पूरा ख्याल रखा जायेगा | देश भर में बुजुर्गों का एक डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है ताकि उन्हें लेकर योजनाबद्द तरीके से काम किया जा सके | बुज्रुगों को लेकर सरकार का जोर इसलीए भी है क्यूंकि देश में इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है | फिलहाल बुजुर्गों की संख्या में करीब आधे ऐसे है जो गरीबी रेखा के निचे जीवन गुजार रहे है | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने इसे लेकर एक विस्तृत प्लान तैयार किया है जिसमें बेसहारा बुजुर्गों को रहने – खाने के लिए प्रत्येक जिले में कम से कम एक ओल्ड एज होम बनाया जायेगा जोकि 25 से 50 सीटर होगा | जिसका सञ्चालन स्थानीय प्रशासन की देख रेख में स्वयंसेवी संस्थाएं करेगी | प्रत्येक ओल्ड एज होम में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किये जायेगे | जो बुजुर्ग अपने घरों में रह रहे है और उनकी देखभाल और सुरक्षा के लिए कोई नहीं है तो ऐसे लोगो तक पहुँचने की व्यवस्था भी बनाई गयी है | यासे बुजुर्गों की भी पहचान की जाएगी जो सक्रिय है और देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते है | तो उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा | इसके तहत उनके स्किल को पहचानकर उनके मन पसंद के काम से जोड़ जायेगा | बुजुर्गों को बेसहारा न छोड़ने की सरकार की इस पहल को माता – पिता की देखभाल से जुड़े कानून के आने से और भी मजबूती मिलेगी | फिलाहल इससे जुड़ा विधायक संसद में लंबित है | इसे विधेयक में माता – पिता की देखभाल न करने पर बच्चो को जेल भी हो सकेगी | बुजुर्गों से जुड़े मामले सुनने के लिए प्रत्येक थाने में एक अलग से इंस्पेक्टर रहेगा |         सरकार द्वारा की जा रही इस प्लानिंग के लिए वरिष्ठ नागरिक महासभा हार्दिक आभार प्रकट करती है जगदीश लाल पाहवा संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक महासभा हरिद्वार


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...