आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस उत्तराखंड ने किया सरकार का आभार हरिद्वार 25 सितम्बर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) उत्तराखंड सरकार के द्वारा कमर्शियल वाहनो ट्रक, बसो, टैक्सी आदि वाहनों का टैक्स माफ करने पर ट्रास्पोर्ट्स एशोसिएशन के विभिन्न संगठनो ने आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डी एस मान के नेतृत्व मे सेक्टर दो भेल स्थित कार्यालय पर आभार कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय एवं पदाधिकारीयो का आभार प्रकट किया। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डी एस मान ने सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने ट्रास्पोर्ट्स को बड़ी राहत दी है। इस राहत का सरकार दायरा बढा कर चालको, कंडेक्टरो को भी आर्थिक मदद दे जिनका रोजगार चला गया है। इस अवसर पर आटो रिक्शा, विक्रम महासंघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा, तेजा सिंह, आर एस मान, टेक सिंह, प्रिंस लोहट, आदेश, कल्लू,राजेश अरोड़ा, पंकज चौहान, सहित विभिन्न ट्रास्पोर्ट्स एशोसिएशनस के सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...