बाबा केदार के भक्तो के लिये सुखद सूचना। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा कल से चारधाम के लिये जरूरी covid जांच की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को चारधाम यात्रा के लिये खत्म कर दिया गया है। अब तीर्थ यात्री बिना Covid नेगेटिव रिपोर्ट के भी यात्रा पर आ सकते है। श्री केदारनाथ धाम में दर्शन व्यवस्था बाहर रेम्प के माध्यम से ही होगी उसके बाद भी धाम में आने से पहले आपकी थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी उस दशा में पॉजिटिव आने पर आपको धाम में नही जाने दिया जायेगा। सभी तीर्थयात्रियों से करबद्ध अनुरोध है चारधाम यात्रा में सभी का स्वागत है किंतु आपको अगर किसी भी तरह की सर्दी खांसी है तो आप यात्रा को केंसल ही रखे। घर मे रहे सुरक्षित रहे,अपना भी भला करेगे और साथ ही साथ दूसरे तीर्थयात्रियों को भी Covid जैसी बीमारी से बचाने में सहयोग करे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...