भगवानपुर* 22 सितम्बर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर ) भाजपा अनुसूचित मोर्चा के *प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने किया रायपुर इंडस्ट्रीज एरिया मैं प्लेसमेंट एवं डिजिटल सेंटर का उद्घाटन हुआ, बोले पीएम के नेतृत्व में डिजिटलाईजशन को मिल रहा है बढ़ावा* *भगवानपुर*। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने रायपुर इंडस्ट्रीज मैं प्लेसमेंट एवं डिजिटल सेंटर तकनीक का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा मिल रहा है। देश में आज डिजिटल की ओर देशवासियों की रूचि बढ़ रही है। आज देश विश्वगुरु बन रहा है। भगवानपुर क्षेत्र में भी डिजिटल के प्रति ग्रामीणों की रूचि बढ़ रही है। इस मौके पर सुनील बंसल मंडल अध्यक्ष भगवानपुर, नावेद प्रधान, नदीम,दीपक कुमार, विपिन कुमार, आकाश, तिवारी, मैनपाल, अजीम, मोबीन, रजत, सोनू, पंकज, सचिन कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारत विकास परिषद ने निखिल वर्मा को सौंपा प्रांतीय संगठन सचिव का दायित्व

* भारत विकास परिषद में निखिल वर्मा बने प्रांतीय संगठन सचिव*                   हरिद्वार 21 अप्रैल  भारत विकास परिषद की पंचपुरी श...