दीपाली गैस एजेंसी के मैनेजर सुशील गर्ग का निधन,कोरोना संक्रमित होने पर एम्स ऋषिकेश में चल रहा था उपचार । रुड़की। 29 सितम्बर (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) । दीपाली गैस एजेंसी के मैनेजर सुशील गर्ग का अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। इससे परिजन और उनके तमाम शुभचिंतक सदमे में है । सभी में शोक छाया हुआ है। सुशील गर्ग उम्र 42 वर्ष पिछले 25 वर्षों से दीपाली गैस में मैनेजर का पद संभाल रहे थे। पिछले 7 तारीख से एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। आज सुबह उनका निधन हुआ है। परिवार में पीछे केवल अपनी पत्नी वह 7 वर्ष की बच्ची को छोड़ गए हैं। पिछले सप्ताह उनकी लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। लेकिन फेफड़ों में संक्रमण से जूझ रहे थे। सुशील गर्ग बड़े ही मिलनसार थे और दीपाली गैस एजेंसी मैनेजर के होते हुए उनसे सभी उपभोक्ता हमेशा प्रसन्न रहते थे । अवकाश के दिन भी यदि किसी उपभोक्ता को गैस सिलेंडर की आवश्यकता हो गई तो उनके द्वारा हर संभव सिलेंडर उपलब्ध कराने की कोशिश की गई। उपभोक्ता को यदि और किसी तरह की परेशानी हुई तो उसने वह भी दूर करने की कोशिश की चाहती थी। गैस एजेंसी के मैनेजर होने के साथ-साथ सुशील गर्ग समाजसेवी भी थे। शहर में जो भी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम होते थे तो उनकी किसी न किसी रूप में उस में भागीदारी जरूर रहती थी। ऐसा ही परिवारों की वह जितना भी हो सके हमेशा मदद करते थे। कभी किसी जानकार को भी वह नमस्ते करने का अवसर नहीं देते थे। बड़े बुजुर्गों को वह देखते ही पहले ही नमस्ते करते । आज जब उनके निधन की सूचना हुई तो सभी में शोक छा गया। बहुत सारे लोगों ने तो अभी तक विश्वास भी नहीं किया है कि दीपावली गैस एजेंसी के मैनेजर सुशील गर्ग का इतनी कम उम्र में निधन हो गया है। जानने पर दीपाली गैस एजेंसी के स्वामी वाईपी सिंह ने बताया कि आज सुबह उनका एम्स में निधन हो गया। वह फेफड़े के संक्रमण से जूझ रहे थे चिकित्सकों द्वारा उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि सुशील गर्ग जैसा विश्वसनीय व्यक्ति मिल पाना बहुत मुश्किल रहता है। वाईपी सिंह ने कहा है कि सुशील गर्ग के निधन से उनके परिवार को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी, पिछड़ा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट शमीम अहमद, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, भाजपा ओबीसी मोर्चे के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि, रुड़की प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार चौहान, रुड़की बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट बृजेश त्यागी, समाजसेविका मनीषा बत्रा, पूर्व चेयरमैन एवं व्यापारी नेता प्रमोद जौहर, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेश शर्मा, व्यापारी नेता बलराज शर्मा ने सुशील गर्ग के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सभी ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि इस दुख की घड़ी में वह सब सुशील गर्ग की पत्नी और बच्ची के साथ खड़े हैं । उनकी हर संभव मदद की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...