हरिद्वार 19 सितम्बर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारतीय जागरूकता समिति एम् हरिद्वार पुलिस के साथ महिला सुरक्षा विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता परिवार न्यायालय हरिद्वार के न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता, अरुणा भारती डिप्टी कमान्डेंट 40 पी ए सी एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहे जिन्होंने महिला सुरक्षा पर सभी महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा करी न्यायाधीश परिवार न्यायालय हरिद्वार योगेश कुमार गुप्ता ने बताया कानून में महिलो को अपनी सुरक्षा के लिए महिला सम्बंधित कानूनों की जानकारी का ज्ञान होना आवश्यक हैI कानून की जानकारी महिला को समाज से सुरक्षा प्रदान करती हैI कानून में छोटी बच्ची से लेकर बुजुर्ग महिला तक की सुरक्षा का प्रावधान है जहा एक और गर्भपात एक गंभीर अपराध माना गया है वही किसी भी लड़की को सड़क पर छेड़ने एम् गलत बात करने पर गंभीर दण्ड का प्रावधान दिया गया हैI कानून में एसिड अटैक एम् नाबालिग बच्चो के साथ योन शोषण को गंभीर अपराध एम् कठोर सजा का प्रावधान हैI अरुणा भारती डिप्टी कमान्डेंट 40 पी ए सी ने कहा महिला पर कोई अत्याचार होता है तो वो अपनी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में या 112 या महिला हेल्पलाइन 1090 पर कर सकती हैI हरिद्वार पुलिस उसपर तुरंत कार्यवाही करेगी पारिवारिक मामलो में पहले शिकायत महिला हेल्प लाइन में भेजी जाती हैI वहा पर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया जाता है अगर वहा कोई नहीं समझता तो पुलिस उस शिकायत पर मुकादम दर्ज कर कार्यवाही कर सकती हैI एसएसपी ने महिलाओ को बोला की महिलाओ को डरना नहीं निडर हो कर सामना करना है और पुलिस की मदद करनी हैI हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया की महिला सुरक्षा के लिए कई कानून बने है जैसे छेड़ा छाड के लिए 354 असिड अटेक के लिए 326A दहेज़ हत्या के लिये 304A, क्रूरता के लिये 498A आदि जिसमे 3 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान हैI महिलाओ को कभीभी किसी के उपर गलत या झूठा आरोप नहीं लगाना चाहिये ये कानून महिलाओ की सुरक्षा के लिए हैI अधिवक्ता अनिल कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये और नए कानूनों के बारे में विस्तार रूप से बताया I नितिन गौतम, आशु चौधरी एम् विजेंद्र पालीवाल ने सफल वेबिनार की शुभकामना दी और सभी का धन्यवाद प्रकट कियाI वेबिनर का संचालन शिवानी गौड़ एम् विनायक गौड़ ने किया वेबिनार में डॉ सुनील बत्रा, संदीप खन्ना, आशु चौधरी, नितिन गौतम, यश लालवानी, सीमा पटेल, अंशु चौधरी, अर्चना शर्मा, विनीता गोनीयल, मनु शिवपुरी, समाजसेवी अनिता वर्मा, पूनम चौहान, पूनम कबड़वाल, रीता चमोली विनीत चौहान, शुभम, सिधार्थ परधान, विजेंद्र पालीवाल, अर्पिता सक्सेना, अंशु तोमर, उपासना चौहान, दीपाली शर्मा, पुनम भाजपाई, डॉ अनुराधा, हिमांशु चोपड़ा, मोहित भरद्वाज, वर्षा श्रीवास्तव, पी.के श्रीवास्तव, भूपेश चन्द्र पांडे, सपना अग्रवाल, विपुल कुमार गोय, कमल कुरुक्षेत्र, पंडित विशाल शर्मा, मधुसुधन अग्रवाल, नेहा मलिक, करुणा शर्मा, नीरू जैन, मंजुला भगत, योगी रजनीश, रानी, पंकज, ममता, चंद्रकला आदि उपस्थित रहेI


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...