हरिद्वार 20 सितंबर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर की स्नातक व स्नातकोत्तर अन्तिम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा/बैक पेपर परीक्षा के द्वितीय दिन महाविद्यालय में एक पारी में परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें एक परीक्षार्थी को छोड़कर समस्त परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। द्वितीय पाली लगभग बी.एससी गणित विज्ञान के 51 परीक्षार्थीओ मैं से 50 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि आज रविवार के दिन भी विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा रखी गई थी जिसे परिक्षार्थियों की सीटिंग अरेंजमेंट विश्वविद्यालय मानकों एवं कोविड-19 की सुरक्षा के दृष्टिगत संपादित किया गया । प्रवेशार्थी सीटिंग प्लान के अनुरूप प्रवेशार्थी प्रवेश द्वार से अपने परीक्षा कक्ष में जाने की व्यवस्था को डॉ संजय कुमार महेश्वरी डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं अंकित अग्रवाल ने सम्भाला ताकि परिक्षार्थी अनावश्यक इधर-उधर नहीं घूमें। डाॅ. महेश्वरी ने बताया कि परीक्षा के समापन पर ही परीक्षार्थियों को व्यवस्थित तरीके से कक्ष से बाहर जाने की अनुमति प्रदान की गयी। सह-परीक्षा प्रभारी डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य ने परीक्षार्थियों से सख्त हिदायत दी कि परीक्षा अवधि के दौरान वे मास्क पहने तथा एक-दूसरे से कम से कम तीन फीट की दूरी अवश्य रखें।परीक्षा अवधि के दौरान, परीक्षार्थियो के पास कोई प्रतिबन्धित सामान तो नहीं है, की तलाशी भी ली गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी स्वयं को स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं तो तुरन्त परीक्षा प्रभारी को अवगत करायें।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...