Subscribe To
हरिद्वार के समग्र विकास को तत्पर है भाजपा सरकार : अनिरूद्ध भाटी बागरौ नदी (सूखी नदी) पर बनने वाले पुल का भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद अनिल मिश्रा, विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी की उपस्थिति में नारियल फोड़कर किया शिलान्यास हरिद्वार, 21 सितम्बर। ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरी हरिद्वार स्थित बागरौ नदी (सूखी नदी) पर बनने वाले पुल के शिलान्यास हेतु विधि-विधान से भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद अनिल मिश्रा, शहर व्यापार मण्डल अध्यक्ष कमल बृजवासी, विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी ने सामूहिक पूजन किया तथा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति में नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा पार्षदों, कार्यकर्त्ताओं व गणमान्य क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार हरिद्वार के समग्र विकास को सदैव तत्पर है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अथक प्रयासों से हरिद्वार का चहंुमुखी विकास हो रहा है। उत्तरी हरिद्वार की जीवन रेखा माने जाने वाला यह सूखी नदी का पुल काफी पुराना व जर्जर हो गया था। जिस कारण बरसातों में खड़खड़ी, भूपतवाला क्षेत्र में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी साथ ही आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने क्षेत्र की पीड़ा को समझते हुए यह जो नये पुल की सौगात उत्तरी हरिद्वार को दी है वह अत्यन्त सराहनीय है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के लिए आज का दिन बहुत शुभ है क्योंकि उत्तरी हरिद्वार को जोड़ने वाला सूखी नदी के नये पुल के निर्माण कार्य आज से प्रारम्भ हो रहा है। इस पुल की चौड़ाई बढ़ने से यातायात व्यवस्था बेहतर होगी साथ ही फुटपाथ के निर्माण से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। पार्षद अनिल मिश्रा व विदित शर्मा ने कहा कि सूखी नदी पर बनने वाला यह पुल उत्तरी हरिद्वार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में हरिद्वार में विकास कार्यों का कीर्तिमान स्थापित हुआ है। सूखी नदी का यह पुल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने व सौन्दर्यीकरण में सहायक सिद्ध होगा। मण्डल महामंत्री तरुण नैयर व युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि सूखी नदी पर बनने वाला पुल पहले से अधिक चौड़ा व ऊंचा होगा तथा 4-5 माह में बनकर तैयार हो जायेगा। शहर व्यापार मण्डल अध्यक्ष कमल बृजवासी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पूरे शहर में बिजली, पानी व सीवर लाईन के साथ-साथ गैस पाईप लाईन डाली जा रही है। मण्डल महामंत्री राहुल शर्मा व उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डे ने कहा कि कांग्रेस शासन में हरिद्वार की सदैव उपेक्षा की गयी। भाजपा सरकार ने हरिद्वार में विकास कार्यों की गंगा ही बहा दी है। इस अवसर पर मध्य हरिद्वार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता आशुतोष शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, संगीत मदान, पीआरओ मोहित कुमार, राहुल शर्मा, वीरेंद्र सेमवाल, विदित शर्मा, दिनेश पांडे, भास्कर जोशी, सुंदर शर्मा, मुकेश पुरी, इष्टदेव सोनी, विकल राठी, डॉ. श्यामलाल पुरी, सुरेंद्र मिश्रा, पूनम माकन, उमा गुजराल, पूरन पांडे, विशालमूर्ति भट्ट, देवेंद्र गिरि, बलकेश राजौरिया, मुकेश राणा, रामसिंह बबलू, रुपेश शर्मा, मोनिका धीमान, कलावती बत्रा, दिनेश शर्मा, सोनू पंडित, प्रमोद पाल, नरेश पाल, भारत नन्दा, रवि चौहान, आदित्य झा, राजेन्द्र प्रजापति, ललित पुरी, ललित सचदेवा, बॉबी बंसल, हरीश शर्मा, विकास शर्मा, विनोद गिरि, उमेश तिवारी, गौरव सचदेवा, अर्चित चौहान, सुशील कण्डवाल, दिव्यम यादव, नाथीराम प्रजापति, रामदयाल यादव, ओम अरोड़ा, डॉ. राकेश गोयल समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Featured Post
विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment