Subscribe To
करोना से बचाव के लिए गर्म पानी की भाप ज्यादा लाभकारी है आप जो गरम पानी पीते हैं वह आपके गले के लिए अच्छा है। पर यह जो कोरोना वायरस है, वह आपके नाक के paranasal sinus के पीछे जो खाली जगह है, वहां 3 से 4 दिनों तक छुप जाता है। यह गरम पानी जो हम पीते हैं वह वहां तक पहुंचता नहीं है। 4 से 5 दिन के बाद यह वायरस जो नाक के paranasal sinus के पीछे छिपा था वह आपके फेफड़ो में पहुंच जाता है। फिर आपको सांस लेने मे दिक्कत शुरू होती है। इसलिए भाप यानी स्टीम लेना बहुत जरूरी है, जो आपके paranasal sinus के पीछे तक पहुंच जाती है। आपको स्टीम से इस वायरस को नाक में ही मार देना है। 40°C पर यह वायरस अशक्त यानी paralyzed हो जाता है। 60°C पर यह वायरस इतना कमजोर हो जाता है कि किसी भी इंसान का इम्युनिटी सिस्टम उसके खिलाफ लड़ सकता है। 70°C पर यह वायरस पूरा मर जाता है। यह जो स्टीम की बात है, यह पूरे स्वास्थ्य विभाग को पता है, परंतु सब इस कोरोना का गैरफायदा उठाना चाहते है। वे अपना निजी आर्थिक सिस्टम सुधारना चाहते है। वे खुद तो इसका इस्तमाल करते हैं पर प्रचार नहीं करते। चाइना, जापान, ताईवान सब देशों में स्टीम का इस्तमाल किया गया है। जो घर पर रहता है, उसे दिन में एक बार स्टीम लेनी चाहिए। अगर आप सब्जी लेने मार्केट जाते हो तो दो बार ले लो। जो कोई किन्हीं लोगों से मिलते हैं या ऑफिस जाते है उन्हें 3 बार स्टीम लेनी चाहिए। और जो कोई डॉक्टर COVID पेशंट का इलाज करते हैं, वे तो हर २ घंटे के बाद स्टीम लें। मैं खुद यह करता हूं और मेरे सब कर्मचारी भी यही करते है, जो अभीतक कोई भी पॉज़िटिव नहीं पाया गया। मेरे घर पर और ऑफिस में सब टेबलों पर steamer रखा हुआ है। मैंने सब जगह पर 600 से ज्यादा steamer बांटे। जैसे कि सायन हॉस्पिटल, शताब्दी हॉस्पिटल, सांताक्रूज पुलिस स्टेशन, जहां डॉक्टर और पुलिस पॉज़िटिव आ रहे थे। ये सब स्टीम का उपचार करके ठीक हुए और बाकी कर्मचारी भी पॉज़िटिव नहीं आ रहे हैं। सांताक्रुज पुलिस स्टेशन मे जो ११ लोग पॉज़िटिव मिले थे, उनको हमने स्टीम देकर ही ठीक किया। मेरे पास सबसे लिखित में feedback भी आया है कि उनको इससे बहुत राहत मिली है। मैं खुद एक COVID FACILITY को सम्भालता हूं और हमेशा २ घंटे के बाद स्टीम लेता हूं। इस तरह मैं अभी तक खुद को सुरक्षित रख पाया हूँ। आप अपने सभी प्रियजनों को प्रेषित करे। साभार: डॉक्टर चंद्रेश जैन मुम्बई #steam
Featured Post
पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक
हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment