कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय स्वागत योग्य: श्रीमहंत रविंद्रपुरी हरिद्वार 30 सितम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने बाबरी विध्वंस पर आए न्यायालय के फैसले को स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने इसे देश के करोड़ो लोगों की आस्था और भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धा की जीत कहा है। श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर पहले से ही कोई साजिश नहीं रची गई थी, इसको लेकर कोर्ट ने भी स्पष्ट कर दिया है। दूसरा पक्ष इसे साबित नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय स्वागत योग्य है। इस फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए। छह दिसंबर, 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के आपराधिक मामले में 28 साल बाद कोर्ट ने अपने फैसले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया। इस केस में कई ऐसे लोग हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। लंबे समय बाद इस लड़ाई में कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक आया है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...