लक्सर 4 सितम्बर (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर) ग्राम मिर्जापुर सादात में स्वामी श्री नरेंद्र देव जी के सानिध्य में आर्य समाज मिर्जापुर पुरनपुर के वरिष्ठ प्रधान श्री डॉक्टर सतीश जी वह युवा मंत्री श्री अरुण वेश जी वह कोषाध्यक्ष भाई सुशील जी हमारे मार्ग दर्शक चौधरी अजब सिंह जी वह पूर्व आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर मंत्री श्री मोहकम जी वह आर्य समाज के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री नितिन जी आप सभी के मार्ग दर्शन में वह आर्य समाज के सभी सदस्य गणों द्वारा लक्सर से जो मार्ग मिर्जापुर में आता है वहां पर एक वैदिक ग्राम मिर्जापुर सादात के नाम से बोर्ड लगाया गया और आप सभी से प्रेरणा लेते हुए बिरला टायर के सामने शनि मंदिर के पास एक बहुत ही घुमावदार तीव्र मोड़ है जहां पर अधिकतर दुर्घटनाएं होती रहती है और जाने जाती रहती हैं आप सभी के मार्गदर्शन में हम सभी आर्य जनों ने मिलकर वहां पर श्रमदान किया और ताकि मानव जाति को कोई नुकसान ना हो और दुर्घटनाएं को बचाया जा सके इसलिए वहां पर श्रमदान किया गया और वहां पर श्रमदान के लिए एक कारवां बन गया था जो पूरे क्षेत्र के लिए आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर एक मिसाल के तौर पर लोग देखकर और एक उत्कृष्ट कार्य की सराहना कर रहे थे और यह श्रेय हमारी आर्य समाज मिर्जापुर पुरनपुर के वरिष्ठ जनों को जाता है वहां पर आज इतने लोग एकत्रित हो गए थे कि मैं कुछ के कहीं नाम गी नवा सकता हूं कुछ के नाम नहीं बता सकता क्योंकि नाम बहुत ज्यादा है फिर भी मैं आपको बता रहा हूं आर्य समाज के युवा मंत्री भाई अरुण वेश जी भाई संदीप जी हमारे मास्टर सतीश जी बहुत दिल खोलकर कार्य किया आज भाई अरविंद जी पूरनपुर से नियामतपुर से भाई दीपक राठी और नियामत पुर से ही भाई पवन सिंह राठी और निया मत पुर से ही भाई बिल्लू राठी और बारू वाला से प्रधान चौधरी जसवीर सिंह जी आपका उत्साहवर्धन के लिए दाब किसे भाई मोहित पूरनपुर से अजब सिंह जी कोरबा वाले और पाशा पुर से भाई थे मास्टर जी वह लगभग क्षेत्र से काफी लोग वहां पर एकत्रित हो चुके थे जिन्होंने श्रमदान किया और अपना सहयोग दिया पूरनपुर से भाई सनोज उत्तराखंड पुलिस और हमारे उत्तराखंड पुलिस के अन्य जवान और दरोगा जी जिन्होंने आप सभी के कार्यों को सराहा और जो भी क्षेत्र से आता रहा आप लोगों का सहयोग करता रहा और श्रमदान किया और गौरव की बात है कि यह श्रेय हमारे आर्यसमाज मिर्जापुर पूरनपुर को जाता है इसके लिए हम आप सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं आज नाम बहुत ज्यादा है अगर किसी भाई का नाम छूट गया हो तो कृपया फोटो साथ में है 👌👌✌✌💪💪🏆🏆🏅🏅🙏🙏💐💐


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...