लक्सर 9 सितम्बर (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर) मिर्जापुर सादात में आर्य समाज मिर्जापुर पुरनपुर द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान स्वामी श्री नरेंद्र देव जी के सानिध्य में और आर्य समाज की पूरी कमेटी आर्य समाज के सदस्य गणों के द्वारा और गांव के मौजूद व्यक्तियों के सहयोग से गांव में सफाई अभियान चला गया जिसमें हमारे आर्य समाज के वरिष्ठ साथी चौधरी अजब सिंह जी हमारे युवा मंत्री आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के भाई अरुण वेश जी आर्य समाज के युवा साथी भाई सुशील जी कोषाध्यक्ष आर्य समाज चौधरी श्री राजपाल सिंह जी चौधरी श्री सुखपाल सिंह जी चौधरी श्री सतीश कुमार जी चौधरी श्री खिले राम जी पूरनपुर से भाई अरविंद जी पूरनपुर से भाई अजीत सिंह जी पूरनपुर से ही भाई कार्तिक जी व उनके साथी और से ही भाई शुभम मिर्जापुर से भाई रोहिताश कश्यप जी भाई जितेंद्र जी वह नन्हे साथियों का भी सहयोग बढ़-चढ़कर रहा जिसमें भाई संजीव कुमार जी के सुपुत्र विश्वास जी के सुपुत्र शामिल रहे वेनेगांव के मौजूदा आदमी और साथी शामिल रहे जिनका हमारी समाज की कमेटी की तरफ से बार-बार कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं इन सब के द्वारा आज मिलकर गांव पूरनपुर से जो मार्ग मिर्जापुर को आता है उसकी सफाई युद्ध स्तर से की गई और इस सड़क की लंबाई 500 मीटर है जो सभी के द्वारा बहुत जल्द समाप्त कर दी गई और बहुत अच्छी तरीके से की गई आप सभी का तहे दिल से आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर की तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार एवं आपके कार्य को बार-बार नमन👌👌✌✌👍👍💪💪🏅🏅🏆🏆🙏🙏💐💐


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...